TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: अटल जयंती पर महिलाओं को मिलेगी स्वावलंबन की सौगात, शक्ति रसोई के जरिए सोनभद्र सहित 14 जिलों में आत्मनिर्भरता की पहल
Sonbhadra News: पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से प्रदेश के महिलाओं को स्वावलंबन की बड़ी सौगात दी जाएगी। इसके लिए सोनभद्र सहित 14 जिलों में शक्ति रसोई संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
Sonbhadra News: पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती (25 दिसंबर) पर सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से प्रदेश के महिलाओं को स्वावलंबन की बड़ी सौगात दी जाएगी। इसके लिए सोनभद्र सहित 14 जिलों में शक्ति रसोई संचालित करने का निर्णय लिया गया है। महिलाओं के नगरीय स्वयं सहायता समूहों के जरिए संचालित होने वाली इस रसोई को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 25 दिसंबर को सीएम की तरफ से सभी 14 जिलों में एक साथ शक्ति रसोई (महिलाओं द्वारा संचालित कैंटीन) का शुभारंभ किया जाएगा। जिला नगरीय विकास अभिकरण के सहयोग से संचािलत की जाने वाली शक्ति रसोई के लिए, जिले में जिला अस्पताल स्थित कैंटीन का चयन किया गया है।
एडीएम ने जांची तैयारियां, दिए निर्देश
अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुभाषचंद्र यादव ने परियोजना निदेेशक डूडा राजेश उपाध्याय के साथ, जिला अस्पताल में चयनित कैंटीन स्थल का निरीक्षण किया। यहां 25 दिसंबर को होने वाले शक्ति रसोई के शुभारंभ से जुड़ी तैयारियां अविलंब पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। परियोजना निदेशक डूडा राजेश उपाध्याय ने बताया कि 10 महिलाओं का समूह एक शक्ति रसोई का संचालन करेगा। सोनभद्र में डीएम और एडीएम के निर्देशन में 10 महिलाओं के समूह के चयन का काम पूरा कर लिया गया है। जिला अस्पताल प्रशासन से संपर्क कर कैंटीन संचालन से जुड़ी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गई है। बताया कि इससे जहां जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों-तीमारदारों को किफायती दर पर, घर जैसा भोजन-नाश्ता एवं अन्य खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सकेगी। वहीं, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिलेगी।
राजधानी समेत 14 जनपदों में शुरू होगी शक्ति रसोई
बताते हैं कि पूर्व पीएम अटल की जयंती पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में, राज्य सरकार की तरफ से शुरू की जा रही इस अनूठी पहल का शुभारंभ सोनभद्र के साथ ही, राजधानी लखनऊ, श्रीराम नगरी अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, कन्नौज, आगरा, झांसी, पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी, मुरादाबाद, मऊ, आजमगढ़, देवरिया और गोरखपुर जिले में करने का निर्णय लिया गया है। लखनऊ में सात, वाराणसी में तीन जगहों पर शक्ति रसोई का शुभारंभ किया जाएगा।