TRENDING TAGS :
हेरोइन तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला, दारोगा सहित दो घायल, हेड कांस्टेबल की हालत गंभीर
Sonbhadra News: क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने कहा कि रात साढ़े आठ बजे की घटना है। मादक पदार्थ की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस पूछताछ कर रही थी तभी हमला बोल दिया गया।
Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र के ममुआर गांव में हेरोइन तस्करी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला बोलने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक दारोगा और एक हेड कांस्टेबल को चोटें आई हैं। हेड कांस्टेबल की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। प्रकरण में सात नामजद, अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। नामजद आरोपियों में से दो के साथ ही, कुल सात व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
मुख्य आरोपी को बुलाकर शुरू की पूछताछ तभी बोल दिया गया हमला
प्रकरण में हमले के शिकार हुए एसआई सच्चिदानंद द्विवेदी की तरफ से अनपरा थाने में केस दर्ज कराया गया है। दी गई तहरीर में उन्होंने बताया है कि 30 दिसंबर की रात लगभग पौने नौ बजे उन्हें बीट के जरिए सूचना मिली कि ममुआर गांव में मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है। इस सूचना पर वह हेड कांस्टेबल अनिल कुमार के साथ वार्ड आठ बल्लभ भाई नगर ममुआर में पहुंचे। वहां लोगों से जानकारी मिली कि सुरेंद्र भारती नामक व्यक्ति हिरोइन बेच रहा है और मादक पदार्थ को बेचने के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। आरोप है कि एसआई ने जैसे ही सुरेंद्र भारती को घर के सामने स़ड़क पर बुलाकर पूछताछ शुरू की हमला बोल दिया गया।
एक ही कुनबे के लोगों ने एक साथ बोला हमला, मच गई अफरातफरी
बताते हैं कि अभी पुलिस पूछताछ में जुटी थी कि सभी सुरेंद्र भारती के परिवार के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। आरोप है कि सुरेंद्र भारती , सुरज उर्फ गोगा, राजन उर्फ गोटा, रोहित कुमार भारती, अदित्य भारती, रीना, वंदना और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने एकराय होकर एक साथ मुख्य आरक्षी अनील कुमार पर लाठी डंडे से हमला बोल दिया। उसे तब तक पीटते रहे, जब तक वह लहूलुहान होकर बेसुध हालत में गिर नहीं गया। बुरी तरह पिटाई से उल्टियां जहोने लगी। आरोपों के मुताबिक एसआई सच्चिदानंद ने बचाव की कोशिश की तो उनकी भी लात-घूसों से पिटाई की गई। मिली सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ने दूसरी टीम भेजी, तब जाकर दोनों को वहां से सुरक्षित लाया जा सका।
कांस्टेबल का कराया जा रहा उपचार, आरोपियों की धरपकड़ जारी
क्षेत्राधिकारी अमित कुमार ने कहा कि रात साढ़े आठ बजे की घटना है। मादक पदार्थ की सूचना पर पुलिस टीम पहुंची। पुलिस पूछताछ कर रही थी तभी हमला बोल दिया गया। इस घटना में एक कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल है। उसका उपचार कराया जा रहा है। केस दर्ज कर सात नामजद में दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर पूछताछ के दौरान कुछ और लोग व्यवधान उत्पन्न कर रहे थे, जिनमें से पांच की गिरफ्तारी कर शांति भंग में कार्रवाई की जा रही है।