×

Sonbhadra: पहले टकराई बाइक, फिर मारा चाकू, पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी पर हमले से हड़कंप

Sonbhadra: बताया जा रहा है कि इस दौरान मंदिर से होकर बाइक से अभिषेक पांडेय, श्याम सुंदर पांडेय के साथ बाइक से नीचे की तरफ आ रहे थे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 Dec 2024 3:59 PM IST
Sonbhadra News
X

पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी पर हमले से हड़कंप (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क पुलिस चौकी अंतर्गत रौप गांव स्थित पंचमुखी पहाड़ी पर, बृहस्पतिवार को पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी की बाइक में टक्कर मारकर गिराने और इसके बाद उन पर चाकू से हमला बोलने का मामला सामने आया है। हमला बोलने वाले पिता -पुत्र को जहां लोगों ने मौके पर दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घायल पुजारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रकरण को लेकर पुलिस मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि सुबह नौ बजे के करीब, पंचमुखी महादेव मंदिर के पुजारी लक्ष्मण दुबे निवासी रौप, बाइक से रौप गांव की पहाड़ी के उपर स्थित, मंदिर की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान मंदिर से होकर बाइक से अभिषेक पांडेय, श्याम सुंदर पांडेय के साथ बाइक से नीचे की तरफ आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जैसे ही दोनों बीच में पड़ने वाले मोड़ पर पहुंची टक्कर हो गई। आरोप है कि पुजारी की बाइक में जानबूझकर टक्कर मारी गई इसके बाद उन पर चाकू से हमला बोल दिया गया। अचानक हुए हमले से जख्मी होकर वह नीचे गिर पड़े। यह देख मौके पर मौजूद लोग भड़क उठे और हमलावर पिता पुत्र को पकड़कर खासी धुनाई कर दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेने के साथ ही घायल पुजारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जिला अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं पुलिस प्रकरण को लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।

जिला अस्पताल पहुंचकर भी लोगों ने जताया घटना को लेकर आक्रोश

पंचमुखी महादेव मंदिर से खासी श्रद्धा जुड़ी होने के कारण जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली जिला अस्पताल पहुंच गए। उपचार के लिए भर्ती पुजारी का हाल जानने के साथ ही घटना को लेकर आक्रोश जताया। पुलिस से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। हमले के पीछे की असली वजह क्या है? इसके खुलासे की भी मांग उठाई गई।

मामले में की जा रही आवश्यक कार्रवाई : एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया कि घटना सुबह लगभग 9 बजे की है। पुजारी लक्ष्मण दूबे पहाड़ी के ऊपर स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर की तरफ जा रहे थे। वहीं, अभिषेक पांडेय और श्यामसुंदर पांडेय बाइक से मंदिर की तरफ से नीचे के लिए आ रहे थे। चढ़ाई वाले रास्ते पर दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे दोनों बाइकों पर सवार लोग गिर गए। वहीं अभिषेक ने पुजारी पर चाकू से हमला बोल दिया जिससे उन्हें हल्की चोटे आईं। कहां की पुजारी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story