TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: प्रकाश पर्व पर निकली आकर्षक शोभायात्रा, पंच प्यारे ने दिखाए हैरतंगेज कौशल, बिखरी रही जगमगाहट
Sonbhadra News: गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा से निकली शोभायात्रा सिनेमा रोड से होते हुए, महिला थाना मोड हाइडिल ग्राउंड, तहसील तिराहा मोड़ बढ़ौली चौक, मेन चौक होते हुए वापस गुरूद्वारा पहुंची, जहां उसका समापन किया गया।
Sonbhadra News: जिले में शुक्रवार को सिख पंथ के संस्थापक गुरू नानक देव की जयंतली प्रकाश पर्व के रूप में मनाई गई। राबर्ट्सगंज नगर स्थित गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा में जहां दो दिन के अखंड पाठ के बाद शबद-कीर्तन सहित अटूट लंगर का आयोजन किया गया। वहीं, शाम को नगर पंच प्यारे की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान युवाओं की टोली की तरफ से दिखाए गए हैरतंगेज करतब आकर्षण का केंद्र रहा। गुरुद्वारा की विद्युत झालर- फूलमाला से सजावट देखते नही बनी।
सुरजन सिंह और दया सिंह ने भजन कीर्तन का गायन किया। वहीं, गुरूद्वारा श्री सिंह सभा से शाम को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इसमें राबटर्सगंज शहर के अलावा मुगलसराय,चंदौली, चकिया, अहरौरा, राजगढ़, चोपन और ओबरा से आई संगत ने भाग लिया। जगह-जगह शोभा यात्रा में शामिल लोगों को चाय, पानी, नाश्ता नगरवासियों की तरफ से उपलब्ध कराया जाता रहा।
शोभा यात्रा को लेकर पुलिस टीम की बनी रही मुस्तैदी:
गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा से निकली शोभायात्रा सिनेमा रोड से होते हुए, महिला थाना मोड हाइडिल ग्राउंड, तहसील तिराहा मोड़ बढ़ौली चौक, मेन चौक होते हुए वापस गुरूद्वारा पहुंची, जहां उसका समापन किया गया। शोभयात्रा में हजारों की भीड़ को देखते हुए, पुलिस टीम सुरक्षा के मद्देनजर साथ बनी रही। ट्रैफिक पुलिस का भी दस्ता शोभायात्रा के दौरान आवागमन बेहतर बनाए रखने की मशक्कत में जुटा रहा। शोभा यात्रा में किसी तरह का व्यवस्था न होने, इसके लिए कई जगह घेरेबंदी कर, वाहनों को वैकल्पिक रास्ते से निकाला जाता रहा। इंस्पेक्टर राबटर्सगंज सत्येंद्र कुमार राय सहित अन्य पुलिसकर्मी शोभायात्रा को सुरक्षित बनाने में लगे रहे। इस दौरान जहां आकर्षण रोशनी बिखरी रही। वहीं, युवाओं-पंच प्यारे की तरफ से दिखाए जा रहे तरह-तरह के कौशल नगरवासियों के आकर्षण का केंद्र बने रहे।
नारी को सम्मान, बराबरी का दर्जा दिए जाने के समर्थक थे गुरू नानकः
सरदार जसबीर सिंह ने गुरू नानक के कृतित्व और व्यक्तित्व का बखान करते हुए कहा कि जाति-पाति के खिलाफ थे। उन्होंने सदैव नारी को सम्मान और बराबरी का दर्जा दिए जाने पर जोर दिया। अपनी कमाई का दसवां हिस्सा समाज की भलाई के लिए खर्च कने की सलाह दी। शोभायात्रा में सरदार अजीत सिंह, देवेन्द्र सिंह भंडारी, चरनजीत सिंह, मनजीत सिंह, बलकार, अमन, नजीत सिंह, रति, सोनू, संतोष सिंह, तजिंदर पाल सिंह, जसपाल सिंह, रनजीत सिंह सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।