TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: शादी का झांसा देकर तीन साल तक बनाए रखा संबध, भर गया जी तो कर दिया इंकार, आरोपी गिरफ्तार:
Sonbhadra News: बभनी थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाने और अब इंकार करने का मामला सामने आया है।
Sonbhadra News: बभनी थाना क्षेत्र की एक युवती को शादी का झांसा देकर तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाने और अब इंकार करने का मामला सामने आया है। गांव स्तर पर पंचायत होने के बाद भी जब मसले का कोई हल नहीं निकला तो पुलिस को तहरीर दी गई। बभनी पुलिस ने मामले में धारा 64(2)(एम) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर, आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया गया।
रिश्तेदारी में आने-जाने के दौरान हुई थी मुलाकातः
बताया जा रहा है कि बभनी थाना क्षेत्र निवासी एक युवती का पड़ोस के गांव में रहने वाले युवक से रिश्तेदारी में आने-जाने के दौरान संबंध बन गया। आरोप है कि विवेक कुमार गोंड़ पुत्र समारू गोंड़ निवासी मुनगाडीह (तिरकटवा) थाना बभनी ने शादी का झांसा देकर पीड़िता से तीन साल तक शारीरिक संबंध बनाए रखा। आरोपों के मुताबिक जब युवती ने लगातार शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी की तरफ से विवाह से इंकार कर दिया गया।
गांव स्तर पर कई दिनों तक चली पंचायत, नहीं निकला हलः
बताया जा रहा है कि मामले को पहले गांव स्तर पर कई दिन तक पंचायत चली। जब इस मसले को कोई हल नहीं निकल पाया तब पीड़िता और उसके परिवार की तरफ से प्रकरण की जानकारी बुधवार की शाम बभनी पुलिस को दी गई। लगाए जा रहे आरोपों की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर बीएनएस की धारा 64(2)(एम) के तहत केस दर्ज कर लिया। बृहस्पतिवार को एसआई रामअवतार की अगुवाई वाली टीम ने दबिश देकर आरोपी विवेक कुमार गोंड़ को पोखरा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि आरोपी का पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
शेयर ट्रेडिंग के जरिए हो गई साढ़े तीन लाख की ठगीः
अनपरा थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति से ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर साढ़े तीन लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित अनुज कुमार की तहरीर पर अनपरा पुलिस ने धारा 420 आईपीसी और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत केस दर्ज कर प्रकरण की छानबीन शुरू कर दी है। आरोप है कि पहले व्हाट्सअप पर लिंक भेजकर अच्छे मुनाफा का झांसा दिया। शेयर बाजार में पैसा लगाने के नाम पर विभिन्न तिथियों में साढ़े तीन लाख लेकर हड़प लिए गए।