TRENDING TAGS :
Sonbhadra : बड़ा हादसा: जिस घर में रहने का देखा था सपना.. वहीं बन गया काल, अचानक ढही दिवार और भवन स्वामी ने तोड़ दिया दम, कोहराम:
Sonbhadra News: एक युवक के लिए कॉल बन गया। घटना बभनी थाना क्षेत्र के घघरा की है। यहां मिट्टी का नया घर बनवा रहे, ग्रामीण पर अचानक से एक तरफ की दिवाल ढह कर गिर पड़ी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Sonbhadra News : जिस घर में रहने का सपना संजोया था, वहीं घर एक युवक के लिए कॉल बन गया। घटना बभनी थाना क्षेत्र के घघरा की है। यहां मिट्टी का नया घर बनवा रहे, ग्रामीण पर अचानक से एक तरफ की दिवाल ढह कर गिर पड़ी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे बभनी सीएचसी पहुंचाया गया जहां से उसे रेफर कर दिया गया। रास्ते में मौत हो गई। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम की स्थिति बनी रही। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया।
घर के पास कर रहा था काम, तभी गिर पड़ी दिवार
बताते हैं कि विद्यासागर 38 वर्ष पुत्र इनरमन गुप्ता निवासी घघरी मिट्टी के नए मकान का निर्माण करा रहा था। शनिवार को वह घर के दिवाल के पास बैठकर मकान में प्रयुक्त होने वाली लकड़ी से जुड़ा कार्य कर रहा था। तभी पास वाली दिवाल अचानक से उस पर भरभराकर गिर पड़ी और वह दिवाल के मलबे में दब गया। चीख-पुकार पर पहुंचे परिजन और ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत कर उसे मलबे से बाहर निकाला। उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। रास्ते में उसकी मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक बभनी सदानंद राय के मुताबिक गिरी दिवाल के मलबे में दब जाने के कारण मौत हुई है। शव पीएम के लिए भेज दिया गया है।
भूमि विवाद को लेकर खूरेंजी, आठ घायल, दंपती गंभीर
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के महुआरिया गांव में शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठियां चटकी। ंइस मारपीट में सत्यनारायण, उनकी पत्नी मनबस, जवाहिर, धनराज प्रजापति, रामकिशुन, विकास, उर्मिला देवी, पनबसवा देवी घायल हो गए। उपचार के लिए सभी को सीएचसी दुद्धी लाया गया, जहां सत्यनारायण और मनबस की हालत गंभीर पाते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दुद्धी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।