TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोबाए का प्रतिष्ठापरक चुनाव: 18 उम्मीदवारों की किस्मत पेटिका में कैद, 90.59 फीसद ने डाले वोट, आज आएगा परिणाम
Sonbhadra News: अध्यक्ष सहित पांच पदों के लिए कुल 18 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटिका में कैद हो गई। शनिवार की सुबह 11 बजे से मतगणना कराई जाएगी। लगभग नौ चक्र की गणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
Sonbhadra News: सोनभद्र बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापरक चुनाव को लेकर शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली गई। सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक कराए गए मतदान में 90.59 फीसद अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही अध्यक्ष सहित पांच पदों के लिए कुल 18 उम्मीदवारों की किस्मत मतपेटिका में कैद हो गई। शनिवार की सुबह 11 बजे से मतगणना कराई जाएगी। लगभग नौ चक्र की गणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।
सुबह से बनी रही गहमागहमी, सुरक्षा को लेकर भी बने रहे कड़े प्रबंध
सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर जहां सुबह से ही कचहरी परिसर में गहमागहमी बनी रही। वहीं, मतदान के वक्त पुलिस की तरफ से सुरक्षा के भी कडे प्रबंध बनाए रखे गए। कुल 935 मतदाताओं में से 847 ने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें 18 ने 17 दिसंबर को टेंडर वोट डाला था। वहीं, 829 ने 20 दिसंबर को बार एसोसिएशन के सभागार में कराए गए मतदान के जरिए वोट डाला। बताया गया कि शनिवार की सुबह 11 बजे मतगणना कराई जाएगी। प्रत्येक चक्र में 100 मतों की गणना होगी। नौवें चक्र की गणना में जाकर परिणाम पूरी तरह से स्पष्ट होगा।
इन पदों के लिए इनके-इनकी किस्मत का होगा फैसला
अध्यक्ष पद के लिए अरूण कुमार मिश्र, ओमप्रकाश पाठक और अशोक श्रीवास्तव के बीच लड़ाई है। वहीं वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए गोविंद प्रसाद मिश्र, शारदा प्रसाद मौर्या, महामंत्री पद के लिए अखिलेश कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंघल और योगेश कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार मिश्र उर्फ मंटू, वंशीधर पांडेय और वीरेंद्र कुमार सिंह की किस्मत का फैसला शनिवार को होने वाली गतगणना करेगी। वहीं, सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष के नीचे के लिए अविनाश रंजन त्रिपाठी, आशीष कुमार पाल, कंचन, प्रमोद कुमार सिंह, रमाशंकर चौधरी, राहुल जैन और श्याम किशोर मिश्र को कितने मत मिले हैं, इस पर भी लोगों की नजरें टिकी हुई है।
परिणाम पर टिकी निगाहें, अटकलबाजी जारी
सोबाए चुनाव के लिए मतगणना के बाद जहां अब लोगों की नजरें शनिवार को होने वाली गणना और उसके परिणाम पर टिक गई है। वहीं, किसकी होगी जीत और किसकी होगी होर, इसको लेकर अधिवक्ता समाज के साथ ही, सामान्य लोगों में भी खासी अटकलबाजी जारी है।