×

Sonbhadra News: सोबाए के चुनाव में सहायक चुनाव अधिकारी बने 16 अधिवक्ता निभाएंगे अहम भूमिका, अध्यक्ष-महामंत्री के 'समर' पर टिकी सभी की निगाहें

Sonbhadra News: मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार मिश्र के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए 16 अधिवक्ताओं को सहायक चुनाव अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

Acharya Kaushlendra Pandey
Published on: 14 Dec 2024 9:14 PM IST
16 attorneys become assistant election officers to play key role in bar association elections
X

बार एसोसिएशन चुनाव में सहायक चुनाव अधिकारी बने 16 अधिवक्ता निभाएंगे अहम भूमिका: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठापरक चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेजी पर है। अध्यक्ष सहित पांच पदों के लिए 20 दिसंबर को कराए जाने वाले मतदान और 21 दिसंबर को कराई जाने वाली मतगणना को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। इसके लिए शनिवार को 16 अधिवक्ताओं को सहायक चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्हें उनके दायित्व से जुड़ी जरूरी जानकारियां दी गईं। वहीं, दूसरी तरफ उम्मीदवार, अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए अधिवक्ता मतदाताओं से संपर्क करने में जुटे रहे। सबसे दिलचस्प लड़ाई अध्यक्ष और महामंत्री पद पर मानी जा रही है। इसको देखते हुए परिणाम पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।

इन-इन अधिवक्ताओं को सौंपी गई सहायक चुनाव अधिकारी की जिम्मेदारी

मुख्य निर्वाचन अधिकारी शशि कुमार मिश्र के मुताबिक चुनाव प्रक्रिया को सुचारू बनाए रखने के लिए 16 अधिवक्ताओं को सहायक चुनाव अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। इसमें आस मोहम्मद, रणछोर प्रसाद पांडेय, राजेश कुमार सिंह, विजय प्रकाश पांडेय, कुशकांत, रवींद्र नाथ पाठक, विमल प्रकाश शुक्ला, अनिरुद्ध सोनी, आनंद ओझा, प्रदीप कुमार सिंह, अनुराग सिंह पटेल, आशीष कुमार पाठक, त्रिपुरारी मिश्रा, कृष्ण कुमार तिवारी, अंकित सिंह गौतम और संदीप कुमार पांडेय शामिल हैं।

मतदान से जुड़े पांच पदों के लिए 18 उम्मीदवार हैं चुनावी मैदान में

बताते चलें कि सोबाए की नई कार्यकारिणी के लिए कुल 23 पदों को लेकर चुनावी प्रक्रिया अपनाई जा रही हैं। इसमें अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष और सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे पद के लिए दो या दो से अधिक प्रत्याशी होने के कारण मतदान की स्थिति बनी है। शेष पदों पर एक-एक उम्मीदवार रहने के कारण निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति है। जिन पांच पदों के लिए मतदान कराया जाना है, उसको लेकर कुल 18 प्रत्याशी चुनावी बाजी खेलने में लगे हुए हैं।

अध्यक्ष और महामंत्री पद को लेकर दिख रही खासी दिलचस्पी

चुनाव कुल पांच पदों के लिए कराए जा रहे हैं लेकिन इसमें सबसे ज्यादा रस्साकसी और दिलचस्पी अध्यक्ष तथा महामंत्री पद पर देखने को मिल रही है। अध्यक्ष पद पर पूर्व में अध्यक्ष रह चुके ओमप्रंकाश पाठक और पूर्व में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके अरूण कुमार मिश्र जहां अपनी चुनावी लड़ाई को तेजी से धार देने में जुटे हुए हैं। वहीं, नए चेहरे अशोक प्रसाद श्रीवास्तव की अचानक से इंट्री ने अध्यक्ष पर की लड़ाई को अचानक से, नया एंगल दे दिया है। ऐसे में अध्यक्ष का ताज किसके सिर सजेगा, इसको लेकर तरह-तरह की अटकलों-चर्चाओं के साथ, आने वाले परिणाम पर नजरें टिकी हुई हैं।

महत्वपूर्ण पदों पर तीसरे उम्मीदवारों की इंट्री ने बढाया चुनावी ट्विस्ट

वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए गोविंद प्रसाद मिश्र और शारदा प्रसाद मौर्या के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं, महामंत्री पद के लिए अखिलेश कुमार पांडेय, अरुण कुमार सिंघल और योगेश कुमार द्विवेदी के बीच कांटे की त्रिकोणीय लड़ाई है। अरूण कुमार सिंघल और योगेश कुमार द्विवेदी दोनों जहां दूसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, महामंत्री के चुनावी समर में दिलचस्प तरीके से सामने आई अखिलेश कुमार पांडेय की इंट्री भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कोषाध्यक्ष पद के लिए आशीष कुमार मिश्र उर्फ मंटू, वंशीधर पांडेय और वीरेंद्र कुमार सिंह के बीच टक्कर है। यहां भी वंशीधर की अचानक इंट्री को बडे़ ट्विस्ट के रूप में देखा जा रहा है।

यहां भी दिख रही कांटे की लड़ाई

सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष के नीचे पद पर सात नामांकन को देखते हुए भी लोगों की निगाहें, इसके परिणाम पर टिकी हुई हैं। इस पद के लिए अविनाश रंजन त्रिपाठी, आशीष कुमार पाल, कंचन, प्रमोद कुमार सिंह, रमाशंकर चौधरी, राहुल जैन और श्याम किशोर मिश्र चुनावी दांव आजमाने में लगे हुए हैं। किसकी होगी जीत, कौन जाएगा हार.., यह तो 21 दिसंबर को आने वाला परिणाम बताएगा लेकिन जिला कचहरी परिसर में रोजाना बनते-बिगड़ते समीकरणों के बीच हार-जीत को लेकर अटकलबाजी जारी है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story