TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: गरीबों की रेल: रेलवे ट्रैक पर 22 से दौड़ेगी बरवाडीह-चुनार पैसेंजर, 32 स्टेशनों पर ठहराव की जानिए पूरी समयसारिणी
Sonbhadra News: बरवाडीह -चुनार पैसेंजर 22 अक्टूबर से रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे बोर्ड से मंजूरी के बाद पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से भी इसको लेकर फाइनल अधिसूचना जारी कर दी गई है।
रेलवे ट्रैक पर 22 से दौड़ेगी बरवाडीह-चुनार पैसेंजर, 32 स्टेशनों पर ठहराव की जानिए पूरी समयसारिणी: Photo- Newstrack
Sonbhadra News: गरीबों की रेल कही जाने वाली बरवाडीह -चुनार पैसेंजर 22 अक्टूबर से रेलवे ट्रैक पर दौड़ती नजर आएगी। रेलवे बोर्ड से मंजूरी के बाद पूर्व मध्य रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से भी इसको लेकर फाइनल अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके जरिए बताया गया है कि झारखंड के बरवाडीह से चलकर सोनभद्र होते हुए मिर्जापुर के चुनार तक जाने वाली बरवाडीह-गोमो-चुनार पैसेंजर को 22 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाई जाएगी। हरी झंडी कहां से दिखाई जाएगी अभी यह अभी तय नहीं हुआ है। फिलहाल रेलवे बोर्ड की तरफ से दी गई मंजूरी के क्रम में, ट्रेन संचालन की स्टेशनार नई समय सारणी और जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।
डीआरएम सहित अन्य को पत्र जारी कर दिए गए निर्देश
बताते चलें कि गत 7 अक्टूबर को रेलवे बोर्ड के संयुक्त निदेशक विवेक कुमार सिन्हा ने पत्र जारी कर बरवाडीह-चुनार पैसेंजर के बहाली के लिए गए निर्णय पर रेल मंत्रालय से मंजूरी की मुहर लगने की जानकारी दी थी। इसके क्रम में, बृहस्पतिवार को पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर स्थित मुख्यालय से भी डीआरएम पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डीआरएम धनबाद, डीआरएम दानापुर, डीआरएम समस्तीपुर को पत्र जारी कर ट्रेन संचालन का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया गया।
वहीं, पूरे मध्य रेलवे के पत्र के क्रम में उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय से, सीनियर डिविजनल ऑपरेशन मैनेजर, सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर सहित अन्य को जारी किए गए पत्र में बताया गया है की ट्रेन का संचालन 22 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। 15 कोच वाले इस ट्रेन के प्राइमरी मेंटनेंस का कार्य झारखंड के गोमो में कराया जाएगा। वहीं, ट्रेन में पड़ने वाले पानी की जरूरत की पूर्ति चोपन यानी सोनभद्र से की जाएगी।
यूपी-झारखंड के सीमावर्ती जनपदों में आवागमन के लिए होगा महत्वपूर्ण साधन
गत सितंबर माह में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम की तरफ से पूर्व मध्य रेलवे के हाजीपुर मुख्यालय जाकर मंडलीय संसदीय समिति की बैठक में लिए गए निर्णय से अवगत कराते हुए, कोरानाकाल से बंद चल रही पैसेंजर ट्रेन के संचालन का अनुरोध किया गया था। श्रीकृष्ण गौतम ने बताया कि झारखंड और यूपी के सीमावर्ती जनपदों के लोगों के आवागमन के लिए बरवाडीह-चुनार पैसेंजर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।
बरवाडीह से चुनार के बीच यह होगी समयसारिणी
झारखंड के बरवाडीह से चुनार के लिए यह ट्रेन रात दो बजकर 20 मिनट पर छूटेगी। मंगरा में 2.30 बजे, केचकी में 2.40 बजे, चियांकी में 2.50 बजे, डाल्टेनगंज में रात तीन बजे, कजरी में 3.15 बजे, राजहुरा 3.25 बजे, लालगढ़ बिहार हॉल्ट पर 3.32 बजे, तोलरा में 3.46 बजे, गढ़वा रोड पर भोर के 04.05 बजे, गढ़वा स्टेशन पर 04.20 बजे, मेरालग्राम स्टेशन पर 04.58 बजे, रमना में 4.44 बजे, नगर उंटारी में 04.58 बजे, यूपी के विंढमगंज स्टेशन पर सुबह के 05.10 बजे, महुअरिया में 5.22 बजे, दुद्धीनगर में 5.36 बजे, झारोखास में 5.49 बजे, म्योरपुर रोड, रेणुकूट में 06.10 बजे, जोगीडीह में 6.24 बजे, गुरमुरा में 6.38 बजे, सलईबनवा में 6.54 बजे, बिल्ली में 7.08 बजे, चोपन 08.20 बजे, अगोरी खास 8.47 बजे, चुर्क 9.16 बजे, सोनभद्र रेलवे स्टेशन पर 09.30 बजे, खैराही 9.55 बजे, लूसा 10.19 बजे, सक्तेसगढ़ 10.54 बजे, चुनार दोपहर 11.55 बजे पहुंचेगी।
चुनार से बरवाडीह के बीच यह होगी ठहराव की स्थिति
वहीं, वापसी में चुनार से यह ट्रेन दोपहर के दो बजे प्रस्थान करेगी। सक्तेशगढ 2.29 बजे, लूसा 2.59 बजे, खैराही 3.20 बजे, सोनभद्र स्टेशन पर 03.45 बजे, चुर्क 4.04 बजे, अगारी 4.29 बजे, चोपन में शाम 05.15 बजे, बिल्ली 5.38 बजे, सलईबनवा 5.46 बजे, गुरमुरा 6.02 बजे, जोगीडीह 6.15 बजे, रेणुकूट में 06.29 बजे, म्योरपुर रोड 6.39 बजे, झारोखास 6.51 बजे, दुद्धी 7.02 बजे, महुअरिया 7.17 बजे, विंढमगंज में 07.29 बजे, नगर उंटारी में रात 07.42 बजे, रमना 7.55 बजे, मेरालग्राम में रात 08.07 बजे, गढ़वा में 08.20 बजे, गढ़वा रोड 8.50 बजे, तोलरा में 9.01 बजे, लालगढ़ बिहार हॉल्ट 9.12 बजे, राजहुरा 9.30 बजे, कजरी मंे 9.40 बजे, डाल्टेनगंज में रात 10.15 बजे, चियांकी में 10.26 बजे, केचकी में 10.38 बजे, मंगरा मं 10.47 बजे, बरवाडीह में रात 11.35 बजे यह ट्रेन पहुंचेगी।
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने रेल मंत्री का जताया आभार
उधर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बरवाडीह-चुनार पैसेंजर का संचालन 22 से शुरू करने की अधिसूचना पर प्रसन्नता जताई है। इसके लिए रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार जताते हुए कहा है कि इसको लेकर उनकी तरफ से रेल मंडल सांसद समिति में भेजे गए प्रस्ताव पर जिस शिघ्रता से अमल किया गया उसके लिए पूर्व मध्य रेलवे के अफसर सराहना के पात्र हैं।