×

Sonbhadra News: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की धड़कनें, तीन दिन तक बिगड़े रहेंगे हालात

Sonbhadra News: मौसम का रूख बिगड़ा हवा। ठंडी हवा का झोंका जहां लोगों को सुकून देता रहा। वहीं, बारिश की बूंदें किसानों की नींद उड़ाए रही।

Kaushlendra Pandey
Published on: 20 March 2025 8:32 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: जिले में बृहस्पतिवार से रूक-रूक कर शुरू हुई बेमौसम बारिश ने जहां किसानों की ध़ड़कन बढ़ा दी है। वहीं, मौसम की स्थिति तीन दिन तक और खराब रहने का अलर्ट जारी किया गया है। खेती-किसानी के लिए स्थिति को प्रतिकूल देखते हुए, जिला कृषि विभाग से एडवाइजरी भी जारी की गई है और किसानों को फिलहाल की स्थिति में तीन दिन तक कटाई-मड़ाई के कार्य से दूर रहने और काटी जा चुकी फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने की हिदायत दी जा रही है।

बृहस्पतिवार की भोर से ही जिले में मौसम की स्थिति बदली हुई है। जहां भोर में अच्छी बारिश देखने को मिली। वहीं, दिन में रह-रहकर बूंदा-बांदी होती रही। शाम को भी मौसम का रूख बिगड़ा हवा। ठंडी हवा का झोंका जहां लोगों को सुकून देता रहा। वहीं, बारिश की बूंदें किसानों की नींद उड़ाए रही। फिलहाल की स्थिति में फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं बताया जा रहा है लेकिन जो हालात हैं उसमें कुछ देर के लिए भी मजे की बारिश या ओलाबारी की स्थिति किसानों के लिए बड़े नुकसान का सबब बनी नजर आ सकती है। बताते चलें कि गेहूं की छोड़कर करीब-करीब रबी की सभी फसलों या तो पकने की स्थिति में हैं या फिर उनकी कटाई शुरू हो गई है। खलिहान में भी फसलों को ढेर दिखाई दे रहा है। स्थिति को देखते हुए जहां किसान चिंतित हैं, वहीं कृषि विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी कर बचाव की अपील की जा रही है।

जानिए कृषि विभाग ने क्या की है अपील

जिला कृषि अधिकारी डा. हरि कृष्ण मिश्रा ने बताया कि रबी फसल गेहूं, मटर, सरसों, चना, मसूर, जौ आदि की परिपक्वता का समय चल रहा है। इसको देखते हुए एडवाइजरी जारी की गई है कि मौसम के पूर्वानुमान के आधार पर अगले तीन दिन तक जिले में बादल छाए रहने के साथ वर्षा की संभावना है। इसलिए किसान आगामी तीन दिन तक फ़सलों की कटाई न करें। फसलों में किसी भी प्रकार के कृषि रक्षा रसायनों और तरल उर्वरकों का छिड़काव न करें। कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर संरक्षित करें। उसकी मड़ाई का कार्य न करें। अधिक बरसात होने की स्थिति मे फसलों में पानी इकट्ठा न होने दें। तीन दिनों के बाद भी तेज धूप होने के उपरांत ही फसलों की कटाई का कार्य कराएं।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story