TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: बैनामा दस्तावेज हेराफेरी मामले में प्रशासन का बड़ा एक्शन, FIR के बाद खाली कराया गया अवैध कब्जा
Sonbhadra News: मंगलवार की शाम अमल में लाई गई इस कार्रवाई से जुड़ी टीम की अगुवाई तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा की गई। मौके पर किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने पाए, इसके लिए पुलिस फोर्स भी बड़ी तादाद में मौजूद रही।
Sonbhadra News: सब रजिस्ट्रार दफ्तर के कर्मियों की मिलीभगत से बैनामा के अगले दिन, दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया के दौरान, रकबे में की गई बढ़ोत्तरी मामले में प्रशासन का बड़ा एक्शन सामने आया है । मामले में तहसील समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थना पत्र पर, दुद्धी कोतवाली में केस दर्ज होने के बाद, सक्रियता दिखाते हुए दुद्धी तहसील प्रशासन ने, पुलिस टीम के साथ कब्जाई गई जमीन और मकान को खाली कर दिया गया। मंगलवार की शाम अमल में लाई गई इस कार्रवाई से जुड़ी टीम की अगुवाई तहसीलदार दुद्धी ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा की गई। मौके पर किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न होने पाए, इसके लिए पुलिस फोर्स भी बड़ी तादाद में मौजूद रही।
यह था मामला जिसको लेकर लिया गया एक्शन
दुद्धी कस्बे के महावीर महाल निवासी अन्नपूर्णा देवी पत्नी स्व. शोभनाथ गुप्ता का आरोप था कि उसने गत 10 जनवरी 2023 को अन्नपूर्णा देवी पत्नी स्व. शोभनाथ गुप्ता रजखड़ स्थित जमीन के नौ गाटों में से, 1/4 अंश कौशल्या रानी पुत्री कृष्णा मेहता, निवासी पाल्हेकला, थाना नगर उंटारी, जिला गढवा, झारखंड, हाल पता, रजखड़, थाना-दुद्धी को बेचा था लेकिन क्रेता ने सब रजिस्ट्रार दुद्धी और उनके स्टाफ की मिलीभगत से जो नम्बरान उसने विक्रय किया था, उससे जुड़े दस्तावेज में अगले दिन 11 जनवरी 2023 को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के दौरान छेड़छाड़ कर जमीन के रकबे मेः बढ़ोत्तरी कर ली गई।
कब्जे की कोशिश के दौरान हुई उसे दस्तावेज से छेड़छाड़ की जानकारी
पहले पति और बाद में बेटे को खो चुकी विधवा को दस्तावेज में हेरफेर की जानकारी तब हुई जब आरोपी जमीन के दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, बिक्री की गई जमीन से ज्यादा जमीन और मकान पर कब्जा करने पहुंच गए। पिछले दिनों पीड़िता ने तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर डीएम से न्याय की गुहार लगाई। आरोप लगाया कि दस्तावेज में छेड़छाड़ के आधार पर हाईवे किनारे बना पांच कमरों का कटरानुमा मकान कब्जा कर लिया गया है।
दिए गए निर्देश पर दर्ज हुआ केस और कब्जा खाली करने का लिया गया एक्शन
दुद्धी में आयोजित तहसील समाधान दिवस में डीएम को दिए प्रार्थना पत्र पर जहां पुलिस मे एक्शन लेते हुए दुद्धी कोतवाली में धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज कियाह वहीं तहसीदार ज्ञानेंद्र सिंह की अगुवाई में मंगलवार की शाम संबंधित स्थल पर पहुंची टीम ने, भवन में अवैध रूप से लगाये गए लोहे के दो बड़े गेट को तुड़वाकर और मकान के पीछे स्थित जमीन को ट्रैक्टर से जुतवा कर पीड़ित पक्ष को कब्जा सौंप दिया। लंबे समय बाद सामने आया प्रशासन का मानवीय चेहरा लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।