×

Sonbhadra News: लापरवाही पर बड़ा एक्शन, डीसी एनआरएलएम का रोका वेतन, डीएफओ से मांगा जवाब, छह अफसरों को चेतावनी

Sonbhadra News Today: जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुकव्रार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन के विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की सींएम डैशबोर्ड के जरिए विंदुवार समीक्षा की। पाया गया कि बीसी सखी से जुड़ी बैंक क्रेडिट लिंकेज योजना की प्रगति काफी खराब है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 Jan 2025 7:11 PM IST
Sonbhadra News Today Big Action Regarding Poor Condition of NRLM Bank Credit Linkage
X

Sonbhadra News Today Big Action Regarding Poor Condition of NRLM Bank Credit Linkage

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, विकास कार्यक्रमों, योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही पर डीएम बीएन सिंह की तरफ से बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बैंक क्रेडिट लिंकेज की खराब स्थिति के लिए जहां डीसी एनआरएलएम का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, हर घर नल योजना और पर्यटन विकास की खराब स्थिति को देखते हुए एक्सईएन जल निगम और पर्यटन अधिकारी को प्रतिकूल प्रविष्टि दिए जाने का निर्देश दिया गया है। पौधों के संरक्षण की खराब स्थित पर डीएफओ से जवाब मांगने के साथ ही, एक्सईएन विद्युत सहित छह अधिकारियों को चेतावनी/चेतावनी पत्र जारी किया गया है।

एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिंकेज की स्थिति पाई गई खराब

जिलाधिकारी बीएन सिंह ने शुकव्रार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शासन के विकास प्राथमिकता वाली योजनाओं की सींएम डैशबोर्ड के जरिए विंदुवार समीक्षा की। पाया गया कि बीसी सखी से जुड़ी बैंक क्रेडिट लिंकेज योजना की प्रगति काफी खराब है। इस पर डीसी एनआरएलएम का वेतन रोकने का निर्देश जारी रकने के साथ ही हिदायत दी गई कि वेतन भुगतान तभी किया जाए जब प्रकत में सुधार का प्रमाण पत्र ले लिया जाए। डीसी एनआरएलएम और एलडीएम को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए बीसी योजनांतर्गत बैंक क्रेडिट लिंकेज की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश भी दिया गया।

हर घर नल योजना और पर्यटन विकास की स्थिति ने बढ़ाई चिंता

हर घर नल योजना की समीक्षा में पाया गया है कि जल पहुंचाए जाने के लिए प्रत्येक घर को नल संयोजन से जोड़ने की प्रगति काफी खराब है, इस पर एक्सईएन जल निगम ग्रामीण को प्रतिकुल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए गए। राज्य पर्यटन विकास निधि की प्रगति ई श्रेणी में आने को गंभीरता से लेते हुए पर्यटन अधिकारी को भी प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया गया।

पौधे तो रोपे लेकिन देखभाल करना भूल गए

डीएम ने वन विभाग की समीक्षा के दौरान पाया कि पूर्व में रोपित किए गए पौधों के सत्यापन में पाया गया है कि ज्यादातर पौधे जीवित नहीं है। इससे पौधरोपण के लिए पेड़ों की संख्या बढ़ाने की पहल प्रभावित हुई है। इससे प्रगति बाधित हुई है, जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी सोनभद्र को स्पष्टीकरण नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

इन-इन अफसरों को जारी किया गया चेतावनी पत्र

इसी तरह, स्वच्छ भारत मिशन योजना में प्रगति खराब पाए जाने पर जिला पंचायत राज अधिकारी को, दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं पूर्व दशम छात्रवृत्ति में खराब प्रगति पर जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को, पोषण अभियान में खराब प्रगति ई ग्रेड आने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को, पशु टीकाकरण में खराब प्रगति पर पशु मुख्य चिकित्साधिकारी को, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कीं प्रगति खराब पाए जाने पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को चेतावनी पत्र जारी किए जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही बिजली आपूर्ति में मिलती लापरवाही की शिकायत और ट्रांसफार्मर न बदले जाने की शिकायत पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड राबर्ट्सगंज को चेतावनी जारी करने के लिए निर्देश दिए गए।

शिथिलता पर कड़ी कार्रवाई के लिए चेताया गया

साथ ही लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को नियमानुसार लाभान्वित कराने, निर्माण कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण कराने, निर्धारित लक्ष्य के अनुसार गुणवत्तापूर्ण तरीके से अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने की हिदायत दी गई। चेताया गया कि शिथिलता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उच्च स्तर पर पत्राचार किया जाएगा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, प्रभारी जिला सूचना अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।



Admin 2

Admin 2

Next Story