TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव का बड़ा आरोप, खेल छात्रावास के लिए चयन में की जा रही धांधली, मांगी गई आख्या
Sonbhadra News: इसको लेकर सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है। इसको लेकर प्रकरण की निस्तारण तिथि नौ मार्च तय करते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी से आख्या तलब की गई है।
Sonbhadra Sports Stadium Tiara News (Image From Social Media))
Sonbhadra News: विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम तियरा स्थित खेल छात्रावास के लिए किए जाने वाले चयन में धांधली बरते जाने का बड़ा आरोप लगाया गया है। जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव साजिद अली ने जिला क्रीड़ा अधिकारी से खेल संघों से समन्वय न स्थापित करने, खेल संघों के प्रतिनिधियों को लेकर चयन समिति गठित किए जाने का भी आरोप लगाया गया है। इसको लेकर सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गई है। इसको लेकर प्रकरण की निस्तारण तिथि नौ मार्च तय करते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी से आख्या तलब की गई है।
मुख्यमंत्री को संबोधित शिकायत में एसोसिएशन के सचिव का कहना था कि जिला क्रीडाधिकारी उन्हंे 13 फरवरी को जारी पत्र 20 फरवरी को ह्वाट्सअप के जरिए उपलब्ध गराया। यह पत्र खेल छात्रवास में प्रवेश से संबंधित जिला स्तर पर किए जाने वाले चयन से जुड़ा था। चयन ट्रायल की तिथियां 20 से 25 फ़रवरी 2025 निर्धारित की गई हैं। 20 फ़रवरी को बालक वर्ग जिम्नास्टिक्स तैराकी, कुश्ती, हॉकी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस गेम्स का चयन निर्धारित किया गया था। पत्र के माध्यम से खेल संघों से अपेक्षा की गई थी खिलाड़ियांे को ट्रायल्स के लिए प्रेरित किया जाए। सवाल उठाया गया है कि जिन दिन संबंधित गेमों का ट्रायल रखा गया, उस दिन उससे जुडा पत्र भेजने का आखिर क्या आशय है?
- मनमाने तरीके से चयन प्रक्रिया संपादित करने का लगाया है आरोप:
शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि ज़िला क्रीड़ाधिकारी की तरफ से मनमाने तरीके से चयन प्रक्रिया संपादित कराई जा रही है। दावा किया गया है कि उनका किसी भी खेल संघ से समन्वय स्थापित नहीं है। जिला स्तर पर छात्रावास के लिए किए जा रहे चयन में बड़े स्तर पर धांधली की गई है। पारदर्शिता के लिए चाहिए था कि खेल संघों के प्रतिनिधियों को लेकर एक चयन समिति गठन की जाती लेकिन ऐसा न कर महज चयन समिति गठित करने की ख़ानापूर्ति की गई। इसके चलते होनहार उदयमान खिलाड़ी चयन प्रक्रिया से वंचित रह गए। प्रकरण के लिए किए गए चयन को निरस्त कर नए सिरे से चयन की पारदशी प्रक्रिया अपनाने और बरती जा रही कथित गड़बड़ी के संबंध में आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया गया है।
- क्यों लगाए जा रहे आरोप, नहीं बता पाएंगे वजहः खेल अधिकारी
जिला क्रीड़ाधिकारी शमीम ने फोन पर बताया कि चयन प्रक्रिया में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं बरती गई है। जिले स्तर पर चयन समिति गठित करने की जो प्रक्रिया होती है, उसे निर्धारित तरीके से पूरा किया गया है। चयन ट्रायल के संबंध में अखबारों में विज्ञप्ति प्रकाशित करवाई गई थी। चयन के दिन पत्र भेजने के मसले पर कहा कि सामान्य तरीके से पत्र भेजा गया। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं बरती जा रही तो आखिर आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं? इस सवाल पर कहा कि इसकी वजह वह नहीं बता पाएंगे।