×

Sonbhadra News: बाइक चोरों के बड़े गैंग का खुलासा, 11 बाइकें बरामद, सात गिरफ्तार

Sonbhadra News: एसपी डा. यशवीर सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में इस कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि पिछले दिनों चोपन में इस गिरोह के एक सदस्य को चोरी की एक बाइक के साथ दबोचा गया था।

Kaushlendra Pandey
Published on: 21 Dec 2023 4:42 PM IST
sonbhadra news
X

सोनभद्र में बाइक चोरों के बड़े गैंग का खुलासा (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: बाइक चोरी के जरिए लगातार मिल रही चुनौती को लेकर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। लंबे समय बाद, बाइक चोरी गिरोह से जुड़े एक बड़े गैंग का खुलासा करते हुए पुलिस ने चोरी की 11 बाइकें बरामद कर ली गई हैं। सरगना सहित सात को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह की छानबीन के दौरान एक बाइक पहले बरामद की गई थी। वहीं, एक बाइक वन विभाग में सीज पाई गई है। गिरोह के और भी सदस्यों के नाम सामने आए हैं, जिनको लेकर छानबीन जारी है। वहीं, कामयाबी पाने वाली टीम को 10 हजार के नकद पुरस्कार से नवाजा गया है।

एसपी डा. यशवीर सिंह ने बृहस्पतिवार दोपहर बाद पुलिस लाइन सभागार में इस कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि पिछले दिनों चोपन में इस गिरोह के एक सदस्य को चोरी की एक बाइक के साथ दबोचा गया था। उससे मिले इनपुट के आधार पर एसओजी, चोपन और करमा पुलिस को पूरे गैंग के खुलासे के लिए लगाया गया था। वहीं टीम के पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय को सौंपी गई थी।

मिलती गई सूचना, होती गई बरामदगी-गिरफ्तारी

गिरोह के छानबीन में लगी पुलिस टीम को इस गिरोह से जुड़ी पहली सूचना बृहस्पतिवार की सुबह लगभग छह बजे मिली। इसके आधार पर केन्द्रीय विद्यालय चोपन के पास घेरेबंदी कर गिरोह के सरगना दीपक यादव पुत्र देवनारायण यादव निवासी चोपन गांव, उसके राइट हैंड अजीत पाल पुत्र गणेश पाल निवासी चोपन गांव (इनटेक बस्ती) और अमित साहनी पुत्र अमरनाथ साहनी निवासी चोपन गांव, थाना चोपन को दबोच लिया गया। उनके कब्जे स चोरी की दो बाइक और उनकी निशानदेही पर अमित साहनी के घर के पीछे बने झोपड़ी से दो बाइक, आंगनबाड़ी केंद्र चकदहिया, ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी से चार बाइक बरामद की गई। यहां के बाद टीम ने करमा थाना क्षेत्र के मंगरदहा गांव में छापेमारी की और वहां से गिरोह से जुड़े अंकित यादव पुत्र राम निरंजन यादव, शिवनंदन यादव पुत्र अशर्फी यादव, मोहित यादव पुत्र कमलापति यादव निवासी मगरदहा को दबोचने के साथ ही, उनके कब्जे से तीन बाइक बरामद की गई।

घोरावल से होती थी बाइकों के बिक्री की बिचौलियागिरी

करमा के बाद टीम घोरावल थाना क्षेत्र के भैंसवार गांव पहुंची, यहां चोरी की बाइकों की बिक्री में बिचौलियागिरी करने वाले सुनिल पाल पुत्र बाबुनन्दन पाल निवासी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। मामले में चोपन थाने में धारा 411, 413, 414, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर सभी का चालान कर दिया गया। इस मामले में चोपन निवासी गोलू साहनी का भी नाम सामने आया है, जिसकी तलाश जारी है।

दीपक, अजीत और गोलू की तिकड़ी उड़ाती थी बाइक

एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान जो आरोपियों से जानकारी मिली है उसके मुताबिक दीपक यादव और अजीत पाल गोलू साहनी के साथ मिलकर जिले के मधुपुर, रॉबर्ट्सगंज, चोपन, पन्नूगंज बाजार, थाना हाथीनाला क्षेत्र, ओबरा थाना क्षेत्र, मिर्जापुर जिले के सक्तेशगढ़, मिर्जापुर कस्बे की गुरसुंडी एरिया, भावा बाजार, राजगढ़ और आस-पास की एरिया से बाइकें उड़ाते थे।

नंबर प्लेट हटा सस्ते दामों पर बेच दी जाती थी बाइक

चोरी के बाद बाइकों का या तो नंबर प्लेट हटा दिया जाता था या फिर उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर सस्ते दाम पर उसे दूसरे को बेच दिया जाता था। जिन बाइकों को बेचने में दिक्कत होती थी उसके पार्ट्स निकालकर इधर-उधर कर दिए जाते थे। बाइक बिक्री की बिचौलियागिरी अमित साहनी और सुनिल पाल के माध्यम से की जाती थी। शेष लोग जरूरत पड़ने पर सहयोगी की भूमिका निभाते थे।

इन-इन कंपनियों की बाइकें हुई बरामद

रायल इनफील्ड की एक बुलेट, बजाज की एक पल्सर, दो प्लेटिना, होंडा की एक लीवो, हीरो की दो सुपर स्पलेंडर, दो स्पलेंडर प्लस, एक पैसन प्रो, एक पैसन एक्स प्रो कंपनी की कुल 11 बाइकें बरामद की गई हैं।

गिरफ्तारी और बरामदगी में इनकी रही अहम भूमिका

निरीक्षक संजीव कुमार सिंह प्रभारी एसओजी व सर्विलांस टीम, प्रभारी निरीक्षक चोपन विश्वनाथ प्रताप सिंह, करमा थानाध्यक्ष चंद्रभान सिंह, एसएसआई चोपन उमाशंकर यादव, हेड कांस्टेबल जगदीश मौर्या, शशि प्रताप सिंह, अमर सिंह, सतीश कुमार सिह, सौरभ राय, सत्यप्रकाश मौर्या, अतुल कुमार सिंह, हवलदार यादव, कृष्ण कुमार यादव, कांस्टेबल अजीत यादव, प्रेम प्रकाश चौरसिया, रितेश पटेल, अमित सिंह, करन कुमार की मामले के खुलासे-गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story