TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सामने आया बड़ा घोटाला, नगर पंचायत के ड्राइवर को बना दिया मजदूर, सगे भाइयों को दिखाया एक व्यक्ति
Sonbhadra News: नगर पंचायत में चालक का काम करने वाले व्यक्ति को मजदूर दर्शाकर, 15वें वित्त से कराए गए कार्य का भुगतान किए जाने का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि मस्टर रोल में मजदूरों के नाम की इंट्री में सगे भाइयों को एक ही वयक्ति दिखाते हुए, शशिकांत/श्रीकांत के रूप में इंट्री की।
Sonbhadra News (Photo Social Media)
Sonbhadra News: चोपन ब्लाक अंतर्गत ओबरा क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी ग्राम पंचायत में नगर पंचायत में चालक का काम करने वाले व्यक्ति को मजदूर दर्शाकर, 15वें वित्त से कराए गए कार्य का भुगतान किए जाने का मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि मस्टर रोल में मजदूरों के नाम की इंट्री में सगे भाइयों को एक ही वयक्ति दिखाते हुए, शशिकांत/श्रीकांत के रूप में इंट्री की गई।
- मामले में लिए जाने वाले एक्शन पर टिकी निगाहें:
इसको लेकर की गई शिकायत के बाद ब्लाक स्तर से मामले की जांच कराई जा रही है। वहीं निर्देशित किए जाने के बाद भी सेक्रेट्री की तरफ से, इसको लेकर आख्या उपलब्ध नहीं कराई गई है। इसको देखते हुए, ब्लाक स्तर से नगर पंचायत ओबरा से जानकारी मांगी गई है। मजदूर बताए जा रहा व्यक्ति नगर पंचायत ओबरा में चालक का कार्य करता है या नहीं, इसके संबंध में मांगी गई आख्या पर क्या रिपोर्ट आती है और उस पर ब्लाक प्रशासन क्या एक्शन लेता है? इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
- इंटरलाकिंग और नाली निर्माण में गड़बड़ी की हुई थी शिकायत:
- बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बिल्‘ली-मारकुंडी में कराए गए कार्यों में बड़े स्तर पर गड़बडी बरते जाने की शिकायत की गई थी। बिल्ली‘-मारकुंडी में दीपक विश्वकर्मा के घर से बंटू यादव के घर तक नाली निर्माण के कार्य का जिक्र करते हुए दावा किया गया था कि मजदूरों की लिस्ट में एक ऐसे व्यक्ति का नाम शामिल कर दिया गया है जो नगर पंचायत ओबरा में ड्राइवर का काम करता है। इसी तरह सूची में प्रदर्शित शशिकांत/श्रीकांत को एक नाम नहीं, अलग-अलग व्यक्ति का नाम होने का भी दावा किया जा रहा है।
- प्रकरण में सेक्रेट्री ने नहीं उपलब्ध कराई आख्या: एडीओ पंचायत
मामले को लेकर एडीओ पंचायत काशीराम ठाकुर की तरफ से प्रभारी अधिकारी (शिकायत) कलेक्ट्रेट को उपलब्ध कराई गई आख्या में कहा गया है कि प्रकरण को लेकर उन्होंने छह फरवरी 2025 के पत्र द्वारा सचिव राहुल सिंह को आख्या प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया था लेकिन उनकी तरफ से आख्या उपलब्ध नही कराई गई। तब एडीओ पंचायत की तरफ से ग्राम पंचायत बिल्लीमारकुंडी के ई-ग्राम स्वराज पोर्टल से आनलाईन कैशबुक का अवलोकन किया गया, जिसमें पाया गया कि शिकायत सही है।
- दो तिथियों में 16518 के भुगतान की हुई पुष्टि:
एडीओ पंचायत ने बताया है कि ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के पंचायत सचिव और प्रधान की तरफ से वित्तीय वर्ष 2023-24 में पंद्रहवें वित्त आयोग के अंतर्गत वर्क आईडी संख्या-67330095 के जरिए 20 अप्रैल 2023 को दीपक विश्वकर्मा के घर से बंटू यादव के घर तक नाली निर्माण के कार्य पर श्रीकांत के खाते में 13,200 और वित्तीय वर्ष 2024-25 में पंचम राज्य वित्त आयोग के अंतर्गत वर्क आईडी संख्या 107814843 के जरिए 27 अक्टूबर 2024 को मेन रोड से राधेश्याम के घर तक इंटरलाकिंग निर्माण के कार्य पर श्रीकांत के खाते में 3,318 की धनराशि का भुगतान मजदूरी के रूप में किया गया है।
- ड्राइवर के रूप में कार्य की मांगी गई है जानकारी: एडीओ
एडीओ पंचायत के मुताबिक श्रीकांत को नगर पंचायत ओबरा में ड्राइवर के पद पर कार्य किए जाने की शिकायत कितनी सही हैं, इसके बारे में जानकारी देने के लिए 15 फरवरी 2025 को अधिशासी अधिकारी ओबरा को पत्र भेजा गया है। वहां से जैसी सूचना मिलती है, उसके अनुक्रम में कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।