TRENDING TAGS :
Sonbhadra News : काम से लौटा पति तो फंदे से लटकती पत्नी को देख उड़े होश, संदिग्ध हालात में मिले शव से हडकंप
Sonbhadra News: एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में उसके कमरे में फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पति काम के लिए बाहर गया हुआ था। पत्नी घर पर अकेली थी।
Sonbhadra News - Bijpur police station area body of married woman was found hanging from noose ( Pic- Social- Media)
Sonbhadra News : बीजपुर थाना क्षेत्र के जरहां गांव में एक विवाहिता का शव संदिग्ध हालात में उसके कमरे में फंदे से लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि पति काम के लिए बाहर गया हुआ था। पत्नी घर पर अकेली थी। शाम को वह घर लौटा तो पत्नी का शव फंदे से लटकता देख उसके होश उड़ गए। जानकारी पाकर पुलिस पहुंची तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। परिवार के लोगों और पास-पड़ोस से पूछताछ कर जरूरी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। महज एक साल पूर्व हुई शादी और अब फंदे से लटकते शव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं बनी रही।
कमरे से देर तक नहीं आई बाहर, तब पति को दी गई सूचना
जरहां गांव के बियाडांड़ टोला निवासी उदय कुमार प्रजापति की एक वर्ष पूर्व गायत्री प्रजापति के साथ शादी हुई थी। बताया जा रहा है कि सब कुछ ठीक-ठाीक चल रहा था। सोमवार की सुबह पति-पत्नी में किसी बात को लेकर हल्की कहासुनी हुई थी। इसके बाद उदय काम पर चला गया था। बताया जा रहा है कि काम पर से घर लौटा तो, पत्नी का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता देख उसके होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि कमरे में गमछे से बने फंदे से उसका शव लटक रहा था। कहा जा रहा है कि कमरे में जाने के बाद जब देर तक वह बाहर नहीं आई तब, परिवार के दूसरे लोगों ने पति को सूचना दी। पति घर पहुंचा तो देखा कि उसका शव कमरे में गमछे के फंदे से लटक रहा था।
सूचना पाकर पहुंची पीआरवी तो खुला मिला कमरे का दरवाजा
दावा किया जा रहा है कि पहले पति ने बाहर से आवाज दी। कोई उत्तर नहीं मिला तो दरवाजा तोड़ दिया। अंदर जाकर देखा तो शव लटकता देख वह सन्न रह गया। मामले की जानकारी 112 नंबर डायल कर पीआवी को दी गई। पीआरवी के पहुंचने के बाद घटनाक्रम से बीजपुर थाने को अवगत कराया गया। थाने से पहुंचे एसआई सरवन कुमार यादव ने घटना के बाबत जरूरी जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कराई। मौके पर पहुंची पुलिस का दावा है कि जिस वक्त पुलिस पहुंची दरवाज़ा खुला था। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई जा रही है। घटना की मायके वालों को सूचना भिजवा दी गई है। पीएम से जुड़ी आगे की कार्रवाई के लिए मायके पक्ष का इंतजार किया जा रहा है।