TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: NTPC कर्मी सहित तीन आए हादसों की चपेट में,दो की मौत, झुलसे युवक को पहुंचाया अस्पताल
Sonbhadra News: बीजपुर थाना क्षेत्र के रिहंद जलाशय स्थित इंटेकवेल की है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर के सैदपुर का रहने वाला विनय सिंह पुत्र उपेंद्र सिंह एनटीपीसी परियोजना रिहंद की संविदा कंपनी कुबेर का कर्मचारी था।
Sonbhadra News: जिले में सोमवार को कई हादसे सामने आए। बीजपुर थाना क्षेत्र के रिहंद डैम स्थित इंटकबेल पर पिकनिक मनाने के लिए गया युवक अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा गिरा। जब तक वहां मौजूद लोग कुछ कर पाए वह गहरे पानी में डूब गया। वहीं, दूसरी तरफ घर के छत पर कार्य कर रहा एनटीपीसी कर्मी करंट के झटके से नीचे गिर पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, म्योरपुर थाना क्षेत्र के जंगल में लकड़ी लेने गया युवक जब में रख मोबाइल के अचानक ब्लास्ट करने के कारण झुलस गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर में उसका उपचार कराया जा रहा है।
पिकनिक मनाते समय अचानक रिहंद डैम में गिर पड़ा युवक
पहली घटना बीजपुर थाना क्षेत्र के रिहंद जलाशय स्थित इंटेकवेल की है। बताया जा रहा है कि गाजीपुर के सैदपुर का रहने वाला विनय सिंह पुत्र उपेंद्र सिंह एनटीपीसी परियोजना रिहंद की संविदा कंपनी कुबेर का कर्मचारी था। अपने दोस्तों के साथ रविवार को वह पिकनिक मनाने के लिए रिहंद जलाशय स्थित इंटकबेल पर पहुंचा हुआ था। पिकनिक मनाने के दौरान ही वह अनियंत्रित होकर रिहंद जलाशय में जा गिरा। साथ गए मित्रों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश करवानी शुरू कर दी। समाचार दिए जाने तक उसकी तलाशी के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।
छत पर अचानक लगे करंट के झटके से बिगड़ा संतुलन
दूसरी घटना बीजपुर थाना क्षेत्र के डोड़हर की है। बताया जा रहा है कि एनटीपीसी रिहंद के ऑपरेशन विभाग में जूनियर आपरेटर के रूप में कार्यरत सतीशचंद्र 43 वर्ष पुत्र स्व. वशिष्ठ जायसवाल निवासी डोड़हर रविवार की देर रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर की छत पर बैठा हुआ था। उसी दौरान वह किसी काम से उठे और उनका हाथ छत पर लगे बल्व के तार से टच कर गया। इसके चलते लगे झटके से वह अपना संतुलन खो बैठे और छत से नीचे गिर पड़े। आनन-फानन में उन्हें एनटीपीसी के धनवंतरि चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सतीश छह भाइयों में सबसे छोटा है। उसे एक 15 वर्षीय पुत्री और नौ वर्षीय पुत्र है। हादसे को लेकर जहां परिजनों में कोहराम की स्थिति बनी हुई थी। वही, जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया।
जेब में रखा मोबाइल अचानक से हुआ ब्लास्ट, गंभीर रूप से झुलसा युवक
तीसरी घटना म्योरपुर थाना क्षेत्र के कुंडाडीह इलाके की है। बताया जा रहा है कि कुंडाडीह के चंद्रभाननगर बस्ती निवासी हैदर अब्बास 35 वर्ष पुत्र शमशाद लकड़ी लेने के लिए पास के जंगल में गया हुआ था। बताते हैं कि इस दौरान जेब में रखा उसका मोबाइल तेजी से गरम होने लगा। जब तक वह, इसका कारण समझ पाता मोबाइल ब्लास्ट कर गया। इससे उसका एक पैर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। शरीर के अन्य हिस्सों में भी झुलसने की स्थिति सामने आई। वहां से वह किसी तरह घर पहुंचा। वहां से उसे म्योरपुर सीएचसी पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है।