×

Sonbhadra Accident: कार की टक्कर से बाइक सवार परियोजना कर्मी की मौत, घंटों हंगामा-जाम

Sonbhadra Accident: बताया जा रहा है कि अनपरा थाना क्षेत्र के डब्ल्यूआई कॉलोनी निवासी उपेंद्र ठाकुर रोजाना की भांति क्षेत्र स्थित एक निजी परियोजना में कार्य करने के लिए गए हुए थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 21 Dec 2024 10:45 AM IST
Sonbhadra News
X

कार की टक्कर से बाइक सवार परियोजना कर्मी की मौत (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: अनपरा थाना क्षेत्र के डब्ल्यूआई कॉलोनी के पास शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार कार के धक्के से बाइक सवार परियोजना कर्मी (संविदा कर्मी) की मौत हो गई। इससे खफा लोगों ने घंटों हंगामा किया। 2 घंटे से अधिक समय तक रीवा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग की रफ्तानी रुकी रही। पुलिस के समझाने पर नाराजगी जता रहे लोग किसी तरह शांत हुए। हादसे में एक व्यक्ति घायल भी हुआ है जिसे उपचार के लिए डिबुलगंज स्थित संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना करने वाली कार और उसके चालक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

ड्यूटी से लौटते समय बाइक सवार आए कार की चपेट में

बताया जा रहा है कि अनपरा थाना क्षेत्र के डब्ल्यूआई कॉलोनी निवासी उपेंद्र ठाकुर रोजाना की भांति क्षेत्र स्थित एक निजी परियोजना में कार्य करने के लिए गए हुए थे। ड्यूटी के बाद देर रात अपने एक साथी के साथ बाइक से घर के लिए लौट रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह रीवा रांची राष्ट्रीय राजमार्ग किनारे स्थित कुसुम पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। वैसे ही रेणुकूट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने सीधी टक्कर मार दी। इससे वह उछल कर सड़क पर गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उनके साथ बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा ।

नाराजगी जता रहे लोगों ने किया जमकर हंगामा

वहीं हादसे से खफा कॉलोनी और आसपास के लोग सड़क पर उतर आए। नाराजगी जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। शव लेकर सड़क पर ही बैठे रहे। इससे भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। नाराजगी जता रहे लोगों को पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। तब जाकर लगभग 2 घंटे बाद आवागमन सुचारु हो पाया। लोगों के शांत होने के बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना करने वाली कार और चालक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Next Story