×

Sonbhadra News: ऑपरेशन त्रिनेत्र के बावजूद लगातार उ़ड़ाई जा रही बाइकें, तहसील मुख्यालय से बाइक उड़ाने का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

Sonbhadra News: आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसी टीवी कैमरों के शुरू हुए स्थापना कार्य के साथ ही, पुराने साल को अलविदा और नए साल के शुभारंभ पर शुरू हुआ बाइक चोरी का सिलसिला अब तक लगातार जारी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 28 Dec 2024 8:03 PM IST
Bike theft continues Operation Trinetra fails
X

Bike theft continues Operation Trinetra fails- (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत, हर प्रमुख चट्टी, चौराहों, गांवों में सीसी टीवी कैमरा लगाए जाने बावजूद बाइक चोरी का सिलसिला थमनें का नाम नहीं ले रहा है। जहां जिला मुख्यालय परिक्षेत्र में आए दिन कहीं न कहीं बाइक उड़ाई जा रही हैं। वहीं, दुद्धी तहसील मुख्यालय से बाइक उड़ाने का सीसीटीवी फुटेज शनिवार को सामने आया तो हड़कंप मच गया। फुटेज में लाल शर्ट पहने एक युवक बाइक को ले जाते दिखाई दे रहा है। प्रकरण संज्ञान में आने के साथ ही, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

आए दिन जिले के किसी न किसी हिस्से उड़ाई जा रही बाइक

आपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसी टीवी कैमरों के शुरू हुए स्थापना कार्य के साथ ही, पुराने साल को अलविदा और नए साल के शुभारंभ पर शुरू हुआ बाइक चोरी का सिलसिला अब तक लगातार जारी है। सदर विधायक के दरवाजे पर उनके यहां काम करने आए मिस्त्रियों की उडाई गई दो बाइकों का जहां अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं, शादी-ब्याह के सीजन और चट्टी-चौराहे से उड़ाई गई दर्जनों बाइकों का भी मसला खुलासे की बाट जोह रहा है। कुछ माह पूर्व सदर कोतवाली के सामने पेट्रोल पंप के पास से तो बाइक उड़ाने का मामला सामने आया ही थी, 24 घंटे पुलिस पिकेट के लिए पहचाने जाने वाले स्वर्णजयंती चौक से भी उड़ाई गई बाइकों का मसला अब तक रहस्य बना हुआ है। हालात यह हैं कि प्रत्येक तीन-चार दिन पर जिले में कहीं न कहीं से बाइक उड़ाने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

तहसील मुख्यालय से कोतवाली दूर होने के बाद बढ़ी चोरी की घटनाएं

दुद्धी के लोगों का कहना है कि जब से दुद्धी कस्बे से कोतवाली हटाकर पहाडी के पास रजखड़ में कर दी गई, तब से दुद्धी नगर क्षेत्र में चोरी की घटनाएं तेज हो गई हैं। शनिवार को सरेआम बाजार में लाज के सामने खड़ी बाइक उड़ाए जाने के मामले ने लोगों की नींद उड़ाकर रख दी। बताया गया कि एक महीने पहले खजुरी गांव में शादी समारोह से भाजपा के कोन मंडल अध्यक्ष का सवा लाख का कैमरा गायब कर दिया गया था। उधर, पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि बाइक चोरी से जुड़े मामले में एसपी स्तर से दुद्धी कोतवाली पुलिस को जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए हैं।

चोरी की कई घटनाएं बन गई हैं पुलिस के लिए पहेली

सिर्फ दुद्धी ही नहीं, पूरे जिले में बाइक चोरी के साथ ही, कई ब़ड़ी चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए पहेली बन चुकी है। जिला मुख्यालय में प्रतिष्ठित चिकित्सक डा. जेके राय के यहां से 11 लाख उड़ा दिए गए थे। चंद दिन में घटना के खुलासे का दावा किया गया था। जल्द खुलासे का भरोसा देकर, मामला दर्ज करते समय तहरीर में चोरी गई रकम 11 लाख से घटनाकर चार लाख करवा दी गई थी। एसपी के हस्तक्षेप के बाद मामला तो दर्ज हो गया लेकिन जहां चोरी के माह भर बाद डॉक्टर जेके राय का निधन हो गया। वहीं, पुलिस की तरफ से सिवाय आश्वासन के अब तक कुछ हासिल न हो पाने के कार, परिवार वालों ने भी खुलासे की उम्मीद छोड़ दी है। इसी तरह करमा, अनपरा, घोरावल थाने में भी एक के बाद एक कई चोरी के मामले के सामने आ चुके हैं। लोगों का कहना है कि बाइक और घरों में चोरी के कई ऐसे मामले हैं, जिसको लेकर, पीड़ित नाउम्मीद हो चुके हैं।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story