TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra: पुलिसिया चुस्ती पर भारी पड़ रहा बाइक चोरों का सिंडीकेट, छानबीन जारी

Sonbhadra: सिविल लाइंस रोड, कालोनियों के साथ ही, स्वर्णजयंती चौक पर पिकेट और ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी वाले स्थल से भी चोरों द्वारा दो बाइकें उड़ाई जा चुकी है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 11 Nov 2024 5:30 PM IST (Updated on: 11 Nov 2024 5:33 PM IST)
Sonbhadra News
X

पुलिसिया चुस्ती पर भारी पड़ रहा बाइक चोरों का सिंडीकेट (सोशल मीडिया)

Sonbhadra News: जिला मुख्यालय पर बाइक चोरों को सिंडीकेट पिछले कई महीने से पुलिसिया चुस्ती पर भारी पड़ रहा है। स्वर्ण जयंती चौक, कोतवाली के सामने, सिविल लाइंस रोड, कचहरी, जिला अस्पताल के साथ ही, शादी समारोह आयोजनों से बाइक उड़ाने वाले गिरोह की नजरें विभिन्न पर्वों पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर टिक गई है। पहली बार, मारकुंडी में वीर लोरिक पत्थर स्थल पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से बाइक उड़ाए जाने का मामला सामने आया है। दी गई तहरीर पर राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी हुई है।

चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी-गुरमा मोड़ निवासी रामेश्वर पटेल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह गत दो नवंबर को वीर लोरिक स्मारक पत्थर पर रात लगभग नौ बजे गोवर्धन पूजा के सिलसिले में पहुंचा हुआ था। उसी दौरान यूपी64-एजे नंबर वाली उसकी बाइक चोरों द्वारा उड़ा ली गई। काफी खोजबीन के बाद भी बाइक का पता नहीं चला तब, उसने पुलिस को तहरीर दी। राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस के मुताबिक प्रकरण में धारा 303 (2) आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर प्रकरण की छानबीन की जा रही है।

लंबे समय से बाइक चोरी का खुलासा न होने से बढ़ रहे हौसले

जिला मुख्यालय पर लंबे समय से बाइक चोर गिरोह सक्रिय बना हुआ है। सिविल लाइंस रोड, कालोनियों के साथ ही, स्वर्णजयंती चौक पर पिकेट और ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी वाले स्थल से भी चोरों द्वारा दो बाइकें उड़ाई जा चुकी है। पिछले दिनों राबटर्सगंज कोतवाली स्थित पेट्रोल पंप के सामने से बाइक उड़ाए जाने का मामला सामने आया था। शादी समारोहों-तिलक समारोहों के दौरान भी जब-तब बाइक उड़ाए जाने का मामला सामने आने का क्रम बना हुआ है। लंबे समय से बाइक चोरियों का खुलासा भी नहीं हो रहा है। कहा जा रहा है कि खुलासा न होने के चलते, जहां बाइक चोरों का हौसला बढ़ता जा रहा है। वहीं, दरवाजे पर खड़ी बाइकें भी उड़ाई जाने लगी हैं। डर की स्थिति यह है कि तमाम लोग दिन में भी बाइक घर में खड़ी करने लगे हैं।

नशे के कारोबार से बताया जा रहा बाइक चोरों का जुड़ाव

लोगों का कहना है कि जहां एक तरफ नशे के कारोबारी अपना दायरा बढ़ाने के लिए तस्करी की स्थानीय चेन के जरिए युवाओं को नशे का लती बनाने में लगे हुए हैं। चर्चा है कि, नशे के लती हो रहे युवाओं का इस्तेमाल कर बाइकों को चोरी कराने का क्रम तेज हो गया है। वहीं सेकेंड हैंड बाइकों के बिक्री के कारोबार के जरिए, चोरी की बाइकों का भी पुर्जा-पुर्जा खपा दिया जा रहा है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story