×

Sonbhadra News: खुले मैदान की बजाय लग्जीरियस होटल में जागरूकता कार्यक्रम पर सवाल, भाजपा नेता ने कहा: यातायात पुलिस कर रही खानापूर्ति

Sonbhadra News: ट्रैफिक पुलिस के मूवमेंट को लेकर लगातार दूसरे दिन सवाल उठाए जाने के साथ ही, भाजपा नेता की तरफ से, एडीजी को, एक पत्र भी भेजे जाने की जानकारी दी गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 4 Nov 2024 7:45 PM IST
Awareness program in a luxurious hotel instead of an open ground But when questioned, the BJP leader said: Traffic police is just doing a formality
X

खुले मैदान की बजाय लग्जीरियस होटल में जागरूकता कार्यक्रम पर सवाल, भाजपा नेता ने कहा: यातायात पुलिस कर रही खानापूर्ति: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: सोनभद्र प्रतिवर्ष जिला मुख्यालय स्थित राबटर्सगंज शहर के मध्य खुले मैदान से शुरू होने वाले यातायात माह के जागरूकता अभियान का शुभारंभ, इस बार मुख्य नगर की आबादी क्षेत्र के बाहर हाइवे स्थित लग्जीरियस होटल से किए जाने पर सवाल उठाए जाने लगे हैं। भाजपा नेता डॉ धर्मवीर तिवारी ने इसको लेकर जहां तीखे सवाल उठाए हैं।

वहीं, इसको सरकार की छवि प्रभावित करने वाला करार दिया है। ट्रैफिक पुलिस के मूवमेंट को लेकर लगातार दूसरे दिन सवाल उठाए जाने के साथ ही, भाजपा नेता की तरफ से, एडीजी को, एक पत्र भी भेजे जाने की जानकारी दी गई है।

सोमवार को जारी किए गए बयान में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ तिवारी ने कहा कि यातायात पुलिस के आंकड़े इस बात को बयां कर रहे हैं कि सोनभद्र में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी है और मृत्यु दर में भी इजाफा हुआ है। बावजूद प्रतिवर्ष नगर के मध्य स्थित रामलीला मैदान में होने वाले यातायात जागरूकता अभियान का शुभारंभ लग्जरी होटल में किया गया ।

इस पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा है कि यातायात पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति कर सुर्खियां बटोरने में लगी हुई है। कहा कि पहले यातायात जागरूकता अभियान क्लब मैदान, रामलीला मैदान में होता था। उसमें कई स्कूलों के बड़े बच्चे आते थे, जिन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी जाती थी लेकिन इस बार कार्यक्रम में इसकी कमी रही।

अनावश्यक चालान पर रोक लगाने की उठाई मांग

यातायात पुलिसकर्मियों को अनावश्यक चालान करने से रोकने की मांग करते हुए कहा कि शहर के अंदर गलियों में मोटरसाइकिल का चालान किया जा रहा है। मोटरसाइकिल सवार, ट्रैक्टर लेकर चलने वाले किसानों को परेशान किया जा रहा है । कहा कि शहर के अंदर दुर्घटना बेहद कम है लेकिन राजस्व बढ़ाने के लिए यातायात सिपाहियों को टारगेट देकर चालान कराया जा रहा है। इससे आम जनता में सरकार के प्रति नाराजगी और सरकार की छवि खराब हो रही है।

सड़क दुर्घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण, एडीजी को पत्र भेज हस्तक्षेप का आग्रह: धर्मवीर

डॉ तिवारी ने कहा कि पूरे जनपद में जिस तरह से दुर्घटनाएं हो रही हैं वह दुर्भाग्यपूर्ण है । कहा कि अपर पुलिस महानिदेशक को भेजे गए पत्र में उन्होंने आग्रह किया है कि सोनभद्र में ट्रैफिक पुलिस मनमाने तरीके से जो चालान कर रही है उसे रोका जाए। दुर्घटना से बचने के लिए जागरूकता अभियान की रैली निकालने से पहले सभी स्कूलों में बताया जाए। हाइवे पर जहां-जहां सड़के कटी हुई है वहां संकेतक लगाए जाएं।

ट्रैफिक पुलिस का सीयूजी नंबर जारी किया जाए ताकि आम नागरिक सीधे बात कर समस्या दर्ज करा सकें । दुर्घटना के लिए ट्रैफिक व्यवस्था की टीम को भी जिम्मेदार ठहराया जाए ताकि ताकि दुर्घटना में कमी आ सके



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story