TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सिर में गहरी चोट से हुई थी भाजयुमो नेता की मौत, पीएम रिपोर्ट में खुलासा, लोगों ने कहा-हुई हत्या, पुलिस ने किया यह खुलासा
Sonbhadra News:सोशल मीडिया हैंडल के जरिए हत्या का दावा करते हुए लगातार पुलिस से खुलासे की मांग की जा रही है। वहीं, पुलिस का कहना था कि परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के क्रम में घटना की हर पहलू से जांच की जा चुकी है। मौत का कारण सड़क हादसा ही सामने आया है।
Sonbhadra News (Image From Social Media)
Sonbhadra News: पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पकरहट में गत नौ फरवरी को सड़क किनारे झाड़ियों में पड़े मिले भाजयुमो नेता के शव मामले की गुत्थी अभी पूरी तरह से सुलझ नहीं पाई है। परिवार वालों ने जहां घटना के वक्त पुलिस को तहरीर देकर आशंका जताई है। वहीं, अब पीएम रिपोर्ट के जरिए मौत का कारण सिर में गहरी चोट लगना पाए जाने की मिली जानकारी के बाद, प्रकरण की गहन तरीके से जांच की मांग उठाई जाने लगी है। सोशल मीडिया हैंडल के जरिए हत्या का दावा करते हुए लगातार पुलिस से खुलासे की मांग की जा रही है। वहीं, पुलिस का कहना था कि परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के क्रम में घटना की हर पहलू से जांच की जा चुकी है। मौत का कारण सड़क हादसा ही सामने आया है। परिवार के लोगों को वस्तुस्थिति से अवगत भी करा दिया गया है। फिलहाल, भाजयुमो नेता से जुड़े लोग, इस घटना को सड़क हादसा मानने को तैयार नहीं है और लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से मामले के खुलासे की गुहार लगाने में लगे हुए हैं।
बताते चलें कि पन्नूगंज थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव निवासी आलोक पांडेय 22 वर्ष आठ फरवरी में दिल्ली में हुई जीत का जश्न मनाने के लिए भाजपा के जिला कार्यालय आए हुए थे। वापसी में वह घर नहीं पहुंचे। अगले दिन सुबह पुलिस के जरिए परिवार वालों को पुलिस के सूचना सूचना मिली कि उनका शव सड़़क किनारे पड़ा पाया गया है। मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने मौके की परिस्थितियों को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई थी और पन्नूगंज पुलिस को तहरीर सौंप हत्या की आशंका जताई थी। वहीं, चतरा मंडल इकाई से जुड़े भाजपा के कई नेता-कार्यकर्ता घटना को हत्या बताते हुए, प्रकरण के खुलासे की मांग कर रहे थे।
- पीएम रिपोर्ट सामनें आने के बाद तेजी से गरमाया मामला:
घटना के बाद से ही जहां प्रकरण सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। वहीं, इस घटना को लेकर भाजपा जिला नेतृत्व और जनप्रतिनिधियों की कथित चुप्पी पर भाजपा के कुछ कार्यकर्ता लगातार सवाल उठाने में लगे हुए हैं। इस बीच, रविवार को पीएम रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से मामला एक बार फिर से गरमा उठा है। भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने जहां मौत का कारण गहरी चोट होने को हत्या से जुड़े होने की संभावना जताते हुए, सोशल मीडिया, ट्वीटर हैंडल के जरिए पुलिस से लगातार मामले की खुलासे की मांग में जुटे हुए हैं। वहीं, सवर्ण आर्मी के सूरज प्रसाद चौबे की तरफ से भी इस पर पुलिस से, गहन जांच और प्रकरण के स्पष्ट खुलासे की मांग की गई है।
- जानिए पीएम रिपोर्ट ने क्या दी जानकारी और क्या है लोगों की प्रतिक्रिया:
सोशल मीडिया पर जिस पीएम रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जा रहा है, उसमें सिर में गहरी चोट लगने और इसके कारण, कोमा के जाने के कारण मौत होने, साथ ही पीएम से एक दिन पहले मौत होने की बात उल्लिखित की गई है। इसको देखते हुए, जहां लोगों की तरफ से लगातार हत्या का दावा किया जा रहा है। वहीं, अब तक इस मामले में सटीक खुलासा सामने न आने की बात कहते हुए, पुलिस पर भी निशाना साधा जा रहा है। लोगों की तरफ से ललगातार किए जा रहे ट्वीट और की जा रही मांग को देखते हुए, एसपी स्तर से पन्नूगंज पुलिस को प्रकरण की गहन जांच के निर्देश भी दिए गए हैं।
- जांच में सड़क हादसे की हुई है पुष्टि: प्रभारी निरीक्षक
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक पन्नूगंज से फोन पर बात की गई। उनका कहना था कि परिजनों ने शव मिलने के समय ही तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई थी। इसको दृष्टिगत रखते हुए, घटना की हर पहलू से जांच करने के साथ ही, संबंधित परिवार वालों को घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी दिखाया गया था। पीएम रिपोर्ट में जिस चोट की बात कही जा रही है, वह सड़क हादसे के चलते आई है। पुलिस की कार्रवाई से परिवार वाले संतुष्ट भी थे। अब कुछ लोगों द्वारा इसको लेकर नए सिरे से आशंका जताई जा रही है। जिसको देखते हुए पुलिस प्रकरण पर लगातार नजर रखे हुए है। अभी तक की जांच में, भाजयुमो नेता के मौत का कारण स़ड़क हादसा ही सामने आया है।