×

Sonebhadra News: लोहार ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों का आरोप: छह माह बाद भी नहीं उपलब्ध हो पाई पूरी टूल किट

Sonebhadra News: प्रशिक्षणार्थियों की तरफ से उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र को इस आशय का एक पत्रक भी सौंपा गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 9 Oct 2023 6:52 PM IST (Updated on: 9 Oct 2023 6:53 PM IST)
blacksmith trade trainees Allegation Complete tool kit not available
X

blacksmith trade trainees Allegation Complete tool kit not available (Photo-Social Media)

Sonebhadra News: कुटीर और पारंपरिक उद्योगों के संवर्धन और संरक्षण के लिए उद्योग विभाग की तरफ से विभिन्न विधाओं में दिए जाने वाले प्रशिक्षण के साथ ही, उसके समापन पर दिए जाने वाले टूलकिट का मसला, विभाग की साख पर सवाल खड़े करने लगा है। लोहार ट्रेड के कई प्रशिक्षणार्थियों ने प्रशिक्षण के छह माह व्यतीत होने और दूसरा बैच की प्रक्रिया शुरू होने के बाद भी पूरी टूल किट उपलब्ध न हो पाने का आरोप लगाया है। इसको लेकर कई प्रशिक्षणार्थी सोमवार को जिला उ़द्योग केंद्र पर भी पहुंचे और उपायुक्त उद्योग को पत्रक सौंप हस्तक्षेप की गुहार लगाई। टूलकिट वितरण में बड़े खेल की आशंका जताते हुए जांच की मांग भी की।

उद्योग केंद्र पर पहुंचने सुरेश कुमार, दीपक कुमार, रामस्वरूप, अनिल आदि प्रशिक्षणार्थियों का कहना था कि यूपी डिजाइन एवं शोध संस्थान की तरफ से आयोजित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल वृद्धि प्रशिक्षण 2022-23 के द्वितीय चरण में उन लोगों ने 21 मार्च से 26 मार्च तक आयोजित हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में लोहार ट्रेड से प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उसके उपरांत संबंधित प्रमाण पत्र तथा कार्य करने के लिए आरी, बसुला, निहाई, हेक्सा ब्लेड फ्रेम, छेनी, हथौड़ा तथा हैक ट्रील विभाग की तरफ से प्रदान किया गया। शेष सामग्री जैसे वेल्डिंग मशीन, भांथी, होल्डर, गुनिया, बड़ा हथौड़ा आदि सामान नहीं मिल सका। उस समय बताया गया कि अभी स्टॉक में नहीं है। आने पर दिया जाएगा। बावजूद छह माह व्यतीत होने के बाद भी उन्हें शेष सामान नहीं मिल सका है।


मुख्यालय से होता है टूल किट्स का टेंडर, वहीं से होती है आपूर्तिः

प्रशिक्षणार्थियों की तरफ से उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र को इस आशय का एक पत्रक भी सौंपा गया। वहीं, इस बारे में उपायुक्त उद्योग केंद्र राजधारी प्रसाद गौतम ने फोन पर बताया कि टूल किट का टेंडर मुख्यालय से होता है और टूलकिट्स की आपूर्ति भी वहीं, से की जाती है।


आपूर्तिकर्ता सभी टूलकिट्स उपलब्ध कराने की दे चुका है सूचना

घटना में दिलचस्प मसला इस बात को लेकर है कि लोहार, कुम्हार, बढ़ई ट्रेडों से संबंधित आपूर्तिकर्ता उद्योग निदेशालय को इस बात से पूर्व में अवगत करा चुके हैं कि वह उक्त टेªडों से संबंधित सभी टूलकिट जिलों में उपलब्ध करा चुके हैं। इसको लेकर गत 14 जुलीाई को संयुक्त आयुक्त उद्योग की तरफ से भी पत्र भेजकर उद्योग केंद्रों को अवगत कराया जा रहा है। वहीं, उद्योग विभाग का कहना है कि संयुक्त आयुक्त उद्योग के पत्र के जवाब में जिले से यह जानकारी भेजी जा चुकी है कि वेल्डिंग मशीन पोर्टेबल टाइप और पंखा हैंड ब्लोवर-बैरिंग-मैटल हैंड ब्लोवर साइज प्राप्त नहीं हुआ है।

मुख्यालय से अभी तक नहीं उपलब्ध हो पाई है शेष सामग्रीः उपायुक्त

जो सामान आया था, उसे प्रशिक्षण के समय ही उपलब्ध करा दिया गया। शेष सामग्री अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। इस कारण प्रशिक्षणार्थियों को उसे नहीं दिया जा सका है। इसको लेकर मुख्यालय को पूर्व में ही पत्र भेजा जा चुका है।



Anant kumar shukla

Anant kumar shukla

Content Writer

अनंत कुमार शुक्ल - मूल रूप से जौनपुर से हूं। लेकिन विगत 20 सालों से लखनऊ में रह रहा हूं। BBAU से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन (MJMC) की पढ़ाई। UNI (यूनिवार्ता) से शुरू हुआ सफर शुरू हुआ। राजनीति, शिक्षा, हेल्थ व समसामयिक घटनाओं से संबंधित ख़बरों में बेहद रुचि। लखनऊ में न्यूज़ एजेंसी, टीवी और पोर्टल में रिपोर्टिंग और डेस्क अनुभव है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम किया। रिपोर्टिंग और नई चीजों को जानना और उजागर करने का शौक।

Next Story