×

Sonbhadra News: ब्लाक प्रमुख के गांव में बड़ा खेल, बगैर सोलर पंप लगाए ले लिया भुगतान, जांच में मिला पुराना पंप

Sonbhadra News: बरवाखांड़ में सोलर पंप लगाए जाने को लेकर बड़ा खेल सामने आया है। ब्लाक प्रमुख से जुड़े इस गांव को लेकर हुई शिकायत के बाद जहां प्रकरण की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 18 March 2025 8:36 PM IST
Sonbhadra News
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News : कोन ब्लाक के बरवाखांड़ में सोलर पंप लगाए जाने को लेकर बड़ा खेल सामने आया है। ब्लाक प्रमुख से जुड़े इस गांव को लेकर हुई शिकायत के बाद जहां प्रकरण की गहन जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है। वहीं, मंगलवार को जब मौके पर जांच के लिए टीम पहुंची तो पता चला कि संबंधितों की तरफ से पुराना सोलर पंप लगाकर मामले को मैनेज करने की कोशिश की जा रही है। इसको देखते हुए, जहां पुराने सोलर पंप के स्थापना का कार्य रोकवा दिया गया। वहीं, प्रकरण की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।

एडीओ पंचायत की जांच में आरोप को पाया गया सही

प्रकरण कोन ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी अविनाश कुमार से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि बरवाखांड़ में नजीम अली के घर के पास सोलर पंप लगाने के नाम पर गत 10 मार्च को दो किस्तो में दो लाख 70 हजार का भुगतान ले लिया गया लेकिन मौके पर कोई भी सोलर पंप स्थापित नहीं किया गया था। प्रकरण कोन ब्लाक के प्रमुख के गांव से जुड़ा होने के कारण, चंद दिन में ही यह मामला पूरे ब्लाक में चर्चा का विषय बन गया। प्रमुख रूबी मिश्रा की तरफ से इसकी शिकायत की गई तो सहायक विकास अधिकारी की तरफ से की गई जांच में प्रथमदृष्ट्या आरोप सही पाए गए।

विस्तृत जांच के लिए गठित की गई है तीन सदस्यीय कमेटी

उनकी रिपोर्ट पर डीपीआरओ की ओर से तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी गई। वहीं, मंगलवार को यह मसला मीडिया उछला तो संबंधित इस मामले को मैनेज करने की कोशिश में जुट गए। दावा किया जा रहा है कि डीपीआरओ के निर्देश पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील पाल, ब्लॉक प्रमुख और प्रधान रुकमुद्दीन मंगलवार को मौके पर पहुंचे तो देखा कि पुराने पंप को लगाया जा रहा है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए जहां पुराने पंप स्थापना कार्य को तत्काल रोक दिया। वहीं, संबंधित को तत्काल नया सोलर पंप स्थापित करने का निर्देश दिया गया।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story