TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: सोन नदी पर बन रहे पुल के अप्रोच निर्माण की गुणवत्ता मिली खराब, डीएम-एसपी के निरीक्षण में मिली खामी
Sonbhadra News:पुल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम बीके सिंह और एसपी एके मीना ने खामियों पर नाराजगी जताई और एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को तलब करते हुए, तत्काल कार्य में सुधार करने के निर्देश दिए।
Sonbhadra News: सोन नदी पर शिल्पी गांव के पास निर्मित हो रहे पुल के अप्रोच निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी किए जाने की बात सामने आई है। शनिवार को पुल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम बीके सिंह और एसपी एके मीना ने खामियों पर नाराजगी जताई और एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को तलब करते हुए, तत्काल कार्य में सुधार करने और पुल का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराते हुए, सुचारू आवागमन शुरू कराने के निर्देश दिए।
बताते चलें कि शिल्पी गांव के पास सोन नदी पर शिल्पी-कोरट के बीच पुल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। सपा के शासनकाल में स्वीकृत इस पुल का निर्माण अभी भी पूर्ण नहीं हो पाया है। शनिवार को एसपी के साथ कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने जहां, स्थिति पर नाराजगी जताई। वहीं, पुल के अप्रोच निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी बरते जाने को लेकर, संबंधित की जमकर क्लास लेने के साथ ही, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को अविलंब गुणवत्ता में सुधार कराकर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। पुल के शेष अधूरे पड़े कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराते हुए पुल से जल्द सुचारू रूप से आवागमन शुरू कराने का निर्देश दिया गया।
पुल निर्माण के बाद हाईवे पर भारी ट्रैफिक से मिलेगी बड़ी राहत
घोरावल इलाके के शिल्पी गांव के पास सोन नदी पर बनाए जा रहे पुल निर्माण के बाद वाराणसी शक्ति नगर राजमार्ग पर जब तक बनने वाली हैवी ट्रैफिक के स्थिति से बड़ी राहत मिलेगी। पूर्वांचल परिक्षेत्र से मिर्जापुर, प्रयागराज और राजधानी लखनऊ के लिए आने वाले छोटे वाहन चोपन से सिंदुरिया अगोरी होते हुए, इस पुल से होकर सीधे घोरावल पहुंचेंगे।
मारकुंडी घाटी के पास जब तक बनने वाली जाम की स्थिति में इस मार्ग को छोटे और बड़े दोनों वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा। पुल से जुड़े रास्तों की स्थिति, वर्तमान में भारी वाहनों के लिए उपयुक्त न होने के कारण, छोटे और सवारी वाहनों के लिए, यह रास्ता उपयुक्त तो होगा ही, भविष्य में अनपरा से सीधे घोरावल के लिए भी शिल्पी पुल से होकर गुजरने वाला मार्ग आवागमन का बड़ा साधन बना दिखाई दे सकता है।