×

Sonbhadra News: मनबढ़ों ने भाजपा सभासद को सरेराह पीटा, फाड़ा नगर पंचायत का बैनर, CCTV फुटेज वायरल

Sonbhadra News: सभासद का कहना है कि मनबढ़ किस्म के युवक आए दिन पूरे मोहल्ले में उत्पात मचाते रहते हैं। तहरीर में अजय पटेल, विशाल पुत्र महेंद्र, सरकार पुत्र मदन, महेंद्र यादव और तीन अज्ञात पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 19 Nov 2023 1:31 PM IST
X

 भाजपा सभासद को सरेराह पीटा (Newstrack)

Sonbhadra News: अनपरा थाना अंतर्गत अनपरा नगर पंचायत के भाजपा सभासद पर सरेराह हमला बोलकर पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। वारदात की वजह सड़क पर ब्लैक फिल्म लगी स्कॉर्पियो को खड़ी किए जाने पर एतराज जताया जाना बताया जा रहा है। हमला तब बोला गया जब सभासद बाइक लेकर बाजार की तरफ जा रहे थे। पीड़ित की तरफ से जहां तीन अज्ञात और चार नामजद व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। वहीं, मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस ने वाहन सहित तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है।

बीजेपी सभासद की इसलिए कर दी पिटाई

अनपरा थाना क्षेत्र के कहुआनाला (मालवीय नगर वार्ड 14) निवासी सभासद पंकज कुमार मौर्य ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि शनिवार को वह घर जा रहा था, तो रास्ते में ब्लैक फिल्म लगी एक स्कॉर्पियो खड़ी थी। अक्सर स्कॉर्पियो रास्ते में खड़ी रहने को लेकर उसने एतराज जताया और उसे एक साइड में खड़ी रखने की बात कह कर घर चला गया। वापसी में स्कार्पियो सवार बताए जा रहे सात युवकों ने उसकी बाइक रोक ली और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोप लगाया कि आरोपियों ने रात में कहुआनाला छठ घाट पर लगे अनपरा नगर पंचायत के बैनर को भी फाड़ दिया।


सभासद का कहना है कि मनबढ़ किस्म के युवक आए दिन पूरे मोहल्ले में उत्पात मचाते रहते हैं। मामले को लेकर रविवार को दी गई तहरीर में अजय पटेल, विशाल पुत्र महेंद्र, सरकार पुत्र मदन, महेंद्र यादव और तीन अज्ञात पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। स्कॉर्पियो के सामने वाले शीशे पर किसी विधायक का पास लगे होने की भी चर्चा है।


मामले में की जा रही है आवश्यक कार्रवाई : प्रभारी निरीक्षक

प्रभारी निरीक्षक शेषनाथ पाल ने बताया कि प्रकरण में मिली तहरीर के क्रम में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। नामजद आरोपियों को भी हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई जारी है।



Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story