×

Sonbhadra Accident: पिंडदान के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस पलटी, एक की मौत, 44 घायल, दो गंभीर

Sonbhadra Accident News: बताते हैं कि छत्तीसगढ़ के कबीरपुर, मुंगेली, विलासपुर और सूरजपुर जिले के अलग-अलग गांवों से लगभग 70 श्रद्धालुओं को पिंडदान के लिए डबल डेकर बस से गया ले जाया जा रहा था।

Kaushlendra Pandey
Published on: 20 Sept 2024 9:00 PM IST
Sonbhadra Bus Accident Update
X

Sonbhadra Bus Accident Update

Sonbhadra Bus Accident: राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी घाटी में शुक्रवार की शाम छत्तीसगढ़ से श्रद्धालुओं को पिंडदान के लिए गया जा रही एक डबल डेकर बस घुमावदार मोड़ पर चढ़ाई चढ़ते वक्त अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार लगभग 44 यात्री घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर स्थिति वाले 21 मरीजों को भर्ती कर उपचार किया गया। उपचार के दौरान जहां एक की मौत हो गई। वहीं, दो महिलाओं की हालत ज्यादा गंभीर पाते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

बस से ले जाए जा रहे थे छत्तीसगढ़ के चार जिलों के श्रद्धालु

बताते हैं कि छत्तीसगढ़ के कबीरपुर, मुंगेली, विलासपुर और सूरजपुर जिले के अलग-अलग गांवों से लगभग 70 श्रद्धालुओं को पिंडदान के लिए डबल डेकर बस से गया ले जाया जा रहा था। उन्हें पहला पड़ाव वाराणसी में पिशाचमोचन रखना था। इसी सिलसिले में बस सोनभद्र के मारकुंडी घाटी से होकर आगे बढ़ रही थी। बताते हैं कि वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग स्थित मारकुंडी घाटी में नए वाले रास्ते के घुमावदार मोड़ पर बस जैसे ही पहुंचे, अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई।


इससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। बताया गया कि कुल 44 यात्रियों को चोटें आई थी। इसमें से 21 को ज्यादा चोट थी जिन्हें उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। भर्ती किए गए घायलों में जहां एक की देर शाम मौत हो गई। वहीं, दो महिलाओं की हालत समाचार दिए जाने तक गंभीर बताई जा रही थी।

इन घायलों को उपचार के लिए किया गया भर्ती

मोहित सिंह चौहान पुत्र रामरतन सिंह, अनंत साहू पुत्र जुठैल और उनकी पत्नी रामफूल निवासी कोलेगांव थाना कुंडा, जिला कबीरधाम, भागवत पुत्र सोमारू और उनकी पत्नी शांति देवी निवासी व थाना पिपरिया, जिला कबीरधाम, दूजबाई पत्नी विपुल निवासी गिरधौना थाना हिरनी जिला विलासपुर, निवासी कोलेगांव, कोमल पत्नी सूरज निवासी कवलपुर, थाना व जिला मुगेली, चंद्रवकली पत्नी ईश्वरी, सरसवती पत्नी रामफल निवासी सूखाताल, थाना कर्बधा जिला कबीरधाम, दिलहरन पुत्र तेजू और उसकी पत्नी राजकुमारी, हिंचा पुत्र खेदू निवासी अमलीमालगी थाना कुंडा, गोंदा पत्नी शंकर निवास गदहा भाटा, शीतला साहू पुत्र डोलूराम निवासी कोलेगांव, कदम पत्नी सुखराम निवासी कदम थाना कुंडा, शांति पत्नी कौशल निवासी कुंडा, जिला कबीरधाम, मल्लू पुत्र फूलसिंह, उसकी पत्नी सुमित्रा निवासी रेवटा, थाना व जिला सूरजपुरा, हुलसीबाई पत्नी रामप्रताप निवासी कुम्ही, जिला सूरजपुरा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।


इसमें सुमित्रा और सरस्वती की हालत गंभीर होने, सरस्वती का पैर कट जाने की स्थिति को देखते हुए, वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं शीतला साहू की देर शाम मौत हो जाने की बात बताई जा रही है। घटना की जानकारी पाकर जिला अस्पताल पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अश्विनी कुमार ने जरूरी जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।

जौनपुर के ट्रवेल्स से जुड़ी है बस

अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुई बस जौनपुर के ट्रेवल्स से जुड़ी है। इस पर सवार सभी लोग छत्तीसगढ के कबर्धा के आस-पास के रहने वाले हैं। ओवर स्पीड के कारण टर्निंग के कारण बस पलट गई। इससे यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।



Admin 2

Admin 2

Next Story