Sonbhadra: इंडियन बैंक-मुथुट फाइनेंस के अफसरों-कर्मियों पर धोखाधड़ी का केस, महिला ने पति पर भी दर्ज करायी FIR

Sonbhadra: अधिकारियों-कर्मियों की मिलीभगत से स्वीकृत करा लिया और इस रकम को अपने दूसरे फर्म हनुमत सोलर के खाता तथा अन्य व्यत्तियों को अपने व्यवसायिक उपयोग में प्रदान कर लिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 Oct 2024 3:04 PM GMT
Sonbhadra: इंडियन बैंक-मुथुट फाइनेंस के अफसरों-कर्मियों पर धोखाधड़ी का केस, महिला ने पति पर भी दर्ज करायी FIR
X

Sonbhadra News: इंडियन बैंक और मुथुट फाइनेंस की जिला मुख्यालय स्थित शाखा के अफसरों-कर्मियों पर लाखों के फर्जीवाड़े का आरोप लगाया गया है। एक व्यवसायी की पत्नी ने अपने ही पति पर बैंक और फाइनेंस कंपनी के अधिकारियों-कर्मियों की मिलीभगत से उसके नाम पर फर्जी तौर पर लाखों के लोन और धन निकासी के आरोप लगाए गए हैं। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, न्यायालय से पारित किए गए आदेश के क्रम में राबटर्सगंज कोतवाली पुलिस ने धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है। प्रकरण की छानबीन भी शुरू कर दी गई है।

फर्जी हस्ताक्षर-दस्तावेजों मं हेराफेरी का आरोप

इंजीनियर नेहा सिंह पुत्री विश्वनाथ सिंह निवासी कम्हारी, हाल पता इमरती कालोनी की तरफ से आरोप लगाया गया है कि उसके पति विकास सिंह निवासी कम्हारी, राबटर्सगंज-घोरावल रोड पर अपने मकान में हनुमत इलेक्ट्रानिक्स एवं फर्नीचर शाप चलाते हैं। वर्ष 2019 में प्रार्थिनी में उन्होंने उसका फर्जी व कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर दस्तावेजों में हेराफेरी करते हुए इंडियन बैंक (इलाहाबाद बैंक) शाखा- राबर्ट्सगंज में खाता खुलवाकर 20 लाख का लोन बैंक शाखा के अधिकारियों-कर्मियों की मिलीभगत से स्वीकृत करा लिया और इस रकम को अपने दूसरे फर्म हनुमत सोलर के खाता तथा अन्य व्यत्तियों को अपने व्यवसायिक उपयोग में प्रदान कर लिया।

जेवरात से लिए गए लोन में भी धोखाधड़ी का आरोप

शिकायतकर्ता की तरफ से आरोप लगाया गया है कि जून 2021 में उसके गहने को अपना गहना बतादर मुथुट फाइनेंस राबर्ट्सगंज में गिरवी रख कर उस पर धनराशि प्राप्त कर लिया। आरोप है कि गहनों की कीमत 21 लाख है। बैंक शाखा एवं मुथूट फाइनेन्स के अधिकारियों से कर्मचारियों के साथ साठगांठ कर गंभीर अपराध कारित किया गया। पुलिस के मुताबिक प्रकरण में लगाए गए आरोपोें को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले मं छानबीन जारी है।

Snigdha Singh

Snigdha Singh

Leader – Content Generation Team

Hi! I am Snigdha Singh from Kanpur. I Started career with Jagran Prakashan and then joined Hindustan and Rajasthan Patrika Group. During my career in journalism, worked in Kanpur, Lucknow, Noida and Delhi.

Next Story