TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: डॉक्टर को पता नहीं नाम पर चल रहा था पैथॉलाजी सेंटर, धोखाधड़ी का केस दर्ज
Sonbhadra News: डाक्टर ने कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि उनके मेडिकल क्रेडेंशियल का, बगैर उनकी जानकारी और बगैर अधिकृत सहमति-अनुमति के, दुरुपयोग किया जा रहा है।
GHorawal Police Station Sonbhadra News (Image From Social Media)
Sonbhadra News: घोरावल कस्बे में बगैर डॉक्टर के जानकारी के, उसके नाम पर पैथालॉजी का पंजीकरण कराकर, उसका संचालन किए जाने का मामला सामने आने के बाद, जहां हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी। वहीं, अब इस मामले में संबंधित डॉक्टर की तरफ से भेजी गई शिकायत पर, संबंधित पैथालाजी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। घोरावल पुलिस ने यह कार्रवाई, एसपी की ओर से दिए गए निर्देश पर की है।
डॉक्टर ने एसपी को शिकायती पत्र सौंप की थी कार्रवाई की मांग:
डा. सलिल प्रकाश सिंह ने गत 22 मार्च को एसपी को भेजी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके मेडिकल पंजीकरण का अनधिकृत और अवैध उपयोग करते हुए घोरावल में शिव पैथोलाजी का पंजीकरण कराया गया है। तहरीर में दावा किया गया है कि उनकी सहमति के बिना ही एक व्यक्ति (अरविंद कुमार पटेल) द्वारा इस पैथालॉजी का संचालन किया जा रहा है। कहा है कि उनके संज्ञान में आया है कि उनके मेडिकल क्रेडेंशियल का, बगैर उनकी जानकारी और बगैर अधिकृत सहमति-अनुमति के, दुरुपयोग किया जा रहा है।
डॉक्टर के पेशे की साख प्रभावित होने का किया था दावा
डॉक्टर का कहना है कि इससे न केवल उनके पेश की साख प्रभावित होती है बल्कि यह कार्य लोगों स्वास्थ्य और मानव जीवन की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरे का कारण बन सकता है। प्रकरण में संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करने की मांग करते हुए कहा था कि वह प्रकरण की जांच के लिए जरूरी दस्तावेज उपलब्ध कराने और जांच में पूर्ण सहयोग के लिए तैयार है। डाक्टर की तरफ से स्वयं को आदित्य अस्पताल, अशोक नगर, राबर्ट्सगंज से जुड़ा बताया गया है। पुलिस के मुताबिक डॉक्टर की तरफ से लगाए गए आरोपों के आधार पर शिव पैथालाजी के अरविंद पटेल के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4) के तहत केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।