TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: बिल्डिंग मैटेरियल के व्यवसायी से ढाई लाख की ठगी, चार पर धोखाधड़ी-गबन का केस
Sonbhadra News: एक बिल्डिंग मैटेरियल के व्यवसायी से ढाई लाख की ठगी मामले में कोर्ट के हस्तक्षेप पर फर्टिलाइजर कंपनी के कथित लखनऊ ब्रांच के प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
Sonbhadra News: सीड-बीज की फ्रेंचाइजी के नाम पर घोरावल क्षेत्र निवासी एक बिल्डिंग मैटेरियल के व्यवसायी से ढाई लाख की ठगी का मामला सामने आया है। कोर्ट के हस्तक्षेप पर प्रकरण में फर्टिलाइजर कंपनी के कथित लखनऊ ब्रांच के प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में धारा 406, 419, 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
दीपक कुमार जयसवाल निवासी सिरसाई थाना घोरावल के मुताबिक वह,
बल्डिंग मैटेरियल का सामान विक्रय करने का व्यवसाय करता है। गत 26.दिसंबर 2023 की दोपहर एक बजे दिन यूपी34 नंबर वाली बाइक से उसकी दुकान पर रूद्र प्रताप और अतुल सिंह नामक व्यक्ति पहुंचे और उसे बताया कि उन्हें शक्तिमान सीड एण्ड बायो फर्टिलाइजर प्रधान कार्यालय 26 महाकाली गुफाएं रोड, चकला हनुमान अंधेरी पूर्वी मुम्बई महाराष्ट्र की शाखा गोमती नगर लखनऊ के मैनेजर अजय प्रजापति पुत्र सेवाराम प्रजापति निवासी पर्दापुर सुरसा, थाना हरदोई, ने कंपनी की ओर से खाद-बीज की फ्रेंचाइजी खोजने के लिए भेजा गया है।
फ्रेंचाइजी में जुड़ने और सुविधा की शर्तें पूछी गईं तो बताया गया कि 16500 रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद उसे खाद,बीज कीटनाशक दवाओं के बिक्री का का लाइसेंस बनवाकर दे दिया जाएगा। इसके बाद उसे 1,87,500 की धनराशि सिक्योरिटी के रूप में जमा करनी होगी, जिससे खाद बीज एवं कीटनाशक दवाएं दी जाएंगी। फोन के जरिए कथित मैनेजर से बात कराई गई। कंपनी के बैंक एकाउंट में बताई गई रकम पर जमा करने पर उससे शक्तिमान बायो सौड एंड फर्टिलाइजर के लेटर पैड पर एक इकरारनामा कुछ शर्तों के अधीन करवाया गया और उसके यहां तीन फरवरी को एक पिकअप वाहन, जिसका स्वामी राहुल पाल निवासी लखनऊ है, कुछ माल उसकी दुकान पर पहुंचाया गया।
माल भाड़े के एवज में वसूले गए 52250
कहा गया कि तीन ट्रक माल और भेजा जाएगा। भाड़े के रूप में 52,500 की मांग की गई। उसे जमा करने के बाद संबंध तोड़ लिया गया। दिए गए मोबाइल नंबर भी स्वीच्ड आफ बताने लगे। ट्रू कालर पर मोबाइल नंबर की जांच करने पर नाम किसी और का बताने लगा। तब पुलिस से मदद की गुहार लगाई। कोई कार्रवाई न होने पर न्यायालय की शरण ली गई। न्यायालय ने मामला दर्ज कर आदेश दिया जिस पर घोरावल पुलिस ने सभी चारों आरोपियों के खिलाफ गबन और धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपों की जांच की जा रही है।