TRENDING TAGS :
Sonbhadra: टेम्पो चालकों से वसूली मामले में केस दर्ज, एक गिरफ्तार, छानबीन जारी
Sonbhadra: एसपी ने प्रभारी निरीक्षक जुगैल को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का पूछताछ के बाद संबंधित धारा के तहत चालान कर दिया गया है।
Sonbhadra News: जिले के जुगैल थाना क्षेत्र में पुलिस के नाम पर टेम्पो चालकों से वसूली मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। जुगैल पुलिस की तरफ से इस मामले में धारा 308 बीएनएस के तहत केस दर्ज करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। प्रकरण चार दिन पूर्व तब सुर्खियों में आया था जब इसको लेकर दो ट्वीट एक्स के जरिए वायरल किए गए थे और इसको लेकर एसपी सहित पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की गई थी। इस पर संज्ञान लेते हुए एडीजी जोन ने एसपी और डीआईजी को निर्देश दिया था। वहीं, एसपी ने प्रभारी निरीक्षक जुगैल को जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का पूछताछ के बाद संबंधित धारा के तहत चालान कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
वसूली करने वाले एक दारोगा के कहने पर वसूली का किया था दावा
बताते चलें कि तीन-चार दिन पूर्व कथित वसूली से जु़ड़ा दो वीडियो ट्वीटर (एक्स) पर लोड करते हुए शिकायत दर्ज की गई थी। पहला वीडियो 50 सेकंड और दूसरा वीडियो एक मिनट 23 सेकंड का था। पहले वीडियो में एक व्यक्ति बाइक पर बैठा दिखाई दे रहा था। उसके पास से, उससे बातचीत करते हुए एक पुलिस की वर्दी में बाइक से गुजरता हुआ दूसरा व्यक्ति दिखाई देता है। पुलिस वर्दी वाले व्यक्ति से कैमरे के पीछे से एक व्यक्ति कहते हुए सुनाई देता है कि किस बात की वसूली और आप कौन हैं, इस पर संबंधित व्यक्ति कहता है कि इस संबंध में आप साहब से बात करिए। कौन साहब पूछने पर कहता है दरोगा जी, कौन दरोगा? सवाल दागने पर आरोपी बताया जा रहा व्यक्ति बाइक लेकर आगे बढ़ जाता है।
वायरल वीडियो में हर माह पांच सौ की वसूली का लगाया जा रहा था आरोप
वहीं, दूसरी वीडियो में कुछ लोग आपस में बात करते सुनाई दे रहे थे। एक व्यक्ति का कहना था कि कितना मांगते हैं। दूसरे का कहना था कि पांच सौ हर महीना। थाना के बारे में पूछे जाने पर जुगैल थाना बताया जाता है। सामने वाला कहता है कि कहां से पैसा देंगे, जब कमाएंगे तब देंगे। एक-दो चक्कर बेगारी करने की भी बात वीडियो में सुनाई दे रही थी। वायरल वीडियो को लेकर न्यूजट्रैक कोई पुष्टि नहीं करता। इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, पुलिस जहां इसको लेकर जांच में जुटी हुई है। वहीं, पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक जुगैल थाने में धारा 308 बीएनएस के तहत केस दर्ज करते हुए, जबरिया वसूली में लगे व्यक्ति को गिरफ्तार कर, चालान कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।