×

Sonbhadra News: आवास सर्वे से छूटा कोई लाभार्थी तो होगी कार्रवाई, सीडीओ ने किया कार्यों का निरीक्षण, परीक्षा के समय होता मिला शिक्षकों का प्रशिक्षण

Sonbhadra News:सीडीओ ने उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो पाया कि यहां नामांकित 56 छात्र/छात्राओं में महज 38 छात्र/छात्राएं उपस्थित है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 28 March 2025 8:27 PM IST
Sonbhadra News: आवास सर्वे से छूटा कोई लाभार्थी तो होगी कार्रवाई, सीडीओ ने किया कार्यों का निरीक्षण, परीक्षा के समय होता मिला शिक्षकों का प्रशिक्षण
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: सीडीओ जागृति अवस्थी ने पीएम आवास को लेकर ग्राम पंचायतों में चल रहा सर्वे हर हाल में 31 मार्च तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है। साथ ही, हिदायत दी है कि अगर इस सर्वे में कोई भी पात्र लाभार्थी छूट जाता है तो इसके लिए जिम्मेदारी संबंधित सर्वे की होगी और उनकी जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

विद्यालय से शिक्षिका मिलीं नदारद:

सीडीओ ने सदर ब्लाक पहुंचकर सर्वे कार्य का निरीक्षण किया और स्वयं एक महिला लाभार्थी का सर्वे कार्य पूर्ण भी कराया। उन्होंने यहां स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया तो पाया कि यहां नामांकित 56 छात्र/छात्राओं में महज 38 छात्र/छात्राएं उपस्थित है। यहां तैनात दो महिला शिक्षकों में एक गैरहाजिर मिली। कारण पूछने पर बताया गया कि वह प्रशिक्षण के लिए गई हैं। इस पर नाराजगी जताते हुए सीडीओ ने कहा कि जब विद्यालय में परीक्षा चल रही है तो ऐसे समय में प्रशिक्षण क्यों कराया जा रहा है? खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा पिछले तीन माह से विद्यालय पंजिका का निरीक्षण न किए जाने पर भी नाराजगी जताई और कार्यशैली में सुधार लाने का कहा।

आंगनबाड़ी केंद्र पर लटकता मिला तालाः

सीडीओ ने आंगनबाड़ी केंद्र का हाल जानना चाह तो दोपहर 12.30 बजे केंद्र पर ताला लटकता मिला। वहीं, गांव की नाली गंदगी से पटी पाई गई। गांव में साफ-सफाई की भी स्थित काफी खराब मिली। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मियों से नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की हिदायत दी। सीडीओ ने बताया कि आवास प्लस सर्वे में अभी तक 148341 पात्र लाभार्थियों का सर्वे किया जा चुका है। सर्वे पूर्ण करने की अंितम तिथि 31 मार्च, 2025 है। कोई भी पात्र लाभार्थी छूटने न पाए, इसके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story