×

Sonbhadra News: गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड, 8.40 लाख का गांजा बरामद, सात गिरफ्तार

Sonbhadra News: गांजा तस्करी के बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड करने में कामयाबी पाई है। तस्करों के कई राज्यों से तार जुड़े हुए हैं

Kaushlendra Pandey
Published on: 12 March 2025 9:32 PM IST
Sonbhadra
X

Sonbhadra Chopan Thana News (Image From Social Media)

Sonbhadra News : जिले की चोपन पुलिस ने गांजा तस्करी के बड़े अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करने में कामयाबी पाई है। आठ लाख 40 लाख का गांजा बरामद करने के साथ ही, सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो और अंतर्राज्यीय तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश जारी है। गिरोह के तार भी कई राज्यों से जुड़े पाए गए हैं, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

क्षेत्राधिकारी ने किया कामयाबी का खुलासा

क्षेत्राधिकारी डा. चारू द्विवेदी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए इस कामयाबी का खुलासा किया। बताया कि एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से एएसपी मुख्यालय कालू सिंह और उन्हें मादक पदार्थों की तस्करी करने वालांे पर कड़ी नजर रखने और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में एसओजी/सर्विलांस और चोपन पुलिस की टीम ने मंगलवार कीशाम मिली सूचना के आधार पर वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर बग्धानाला पुल के पहले ओबरा मोड़ के उतराई वाले रास्ते के पास पुलिस चेकिंग से बचने के लिए खड़े दो वाहनों को गिरफ्त में ले लिया। तलाशी में एक वाहन पुलिस लोकेशन के लिए और दूसरा वाहन गांजा तस्करी के लिए इस्तेमाल होता गया।

गांजा तस्करी के लिए कार में विशेष रूप से बनाई गई जगह

कार से होने वाली गांजा तस्करी पर किसी की नजर न पड़ने पाए, इसके लिए जहां एक वाहन आगे चलकर पुलिस का लोकेशन लेता था। वहीं, कार में रखे गांजे पर किसी की नजर न पड़ने पाए, इसके लिए कार में ही, गांजे के पैकेटों को छिपाने के लिए विशेष रूप से जगह बनाई गई थी। तलाशी के दौरान पुलिस भी एकबारगी इस हाइटेक तरीके को देख और तस्करी के लिए अपनाए जाने वाले तरीके की जानकारी पा भौंचक रह गई। कार के जरिए उड़ीसा से लोड कर प्रयागराज ले जा जाया रहा गांजा तलाशी के बाद कब्जे में ले लिया गया। गांजाच रखे कुल 46 प्लास्टिक के बंडल (बड़े बंडल 38 और छोटे बंडल 8) पाए गए। इसका कुल वजन 42 किलो मिला। क्षेत्राधिकारी के मुताबिक बरामद किए गए गांजा की अनुमानित कीमत लगभग आठ लाख 40 हजार है। मामले में चोपन थाने में धारा 8/20/27।/29/60 एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज किया गया।इ

नकी-इनकी हुई गिरफ्तारी, इनकी हो रही तलाश

बताया गया कि धीरेंद्र तिवारी उर्फ राजेश तिवारी पुत्र कैलाश तिवारी निवासी सलैया थाना कमरजी जिला सीधी, मध्यप्रदेश, आयुष पांडेय उर्फ़ नितिन पुत्र सुनील कुमार पांडेय निवासी बनाई का पूरा जुड़ापुर जीरबरी भोज थाना नवाबगंज, प्रयागराज, आकाश शुक्ला पुत्र दिनेश कुमार शुक्ला निवासी बारी सोरांव थाना फाफामऊ जिला प्रयागराज, बृजेश कुमार पुत्र राम कैलाश निवासी जगदीशपुर मसनी थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज, विवेक कुमार तिवारी उर्फ सम्राट पुत्र राजकुमार तिवारी निवासी केशवपुर रुधौली थाना मानिकपुर कुंडा जिला प्रतापगढ़, कान्हा त्रिपाठी पुत्र विजय कुमार त्रिपाठी निवासी चंदई का पुरवा थाना बाघराय जिला कुंडा, प्रतापगढ़, संयम बागची उर्फ बप्पी पुत्र गौरांग बागची निवासी खिजिरपुर अतराम थाना नवाबगंज जिला प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, सत्यम पांडेय निवासी नवाबगंज दहियावा रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के बगल प्रयागराज और आदम सुना निवासी मलकानगिरि कालाहांडी, उड़ीसा की तलाश जारी है।

गिरफ्तारी-बरामदगी में इनकी रही भूमिका

गिरफ्तारी-बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया, निरीक्षक नागेश सिंह प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस, प्रभारी निरीक्षक राम स्वरूप वर्मा, एसआई आशीष कुमार पटेल चौकी प्रभारी डाला, हेड कांस्टेबल हरि सिंह, मुकेश कुमार, प्रकाश सिंह, सतीश सिंह, संजय चौहान सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही। कांस्टेबल सुनील यादव, हरीश चंद्र, अजीत कुमार, रितेश सिंह पटेल, प्रेम प्रकाश चौरसिया, जय प्रकाश सरोज, सत्यम पांडेय सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story