×

Sonbhadra News: प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, घर में आयोजित था मांगलिक कार्यक्रम, कमरे में लटकता मिला शव:

Sonbhadra News: पुलिस के मुताबिक अस्पताल मेमो के जरिए मिली सूचना के आधार पर फूलमती 23 वर्ष का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Feb 2025 9:18 PM IST
Sonbhadra News: प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, घर में आयोजित था मांगलिक कार्यक्रम, कमरे में लटकता मिला शव:
X

Sonbhadra News

Sonbhadra News: महज दो साल पूर्व प्रेम विवाह रचाने वाली युवती का उसके ही ससुराल स्थित कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता पाए जाने से सनसनी फैल गई। परिवार के लोग विवाहिता को लेकर सीएचसी चोपन पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घर में एक तरफ मांगलिक कार्यक्रम, दूसरी तरह विवाहिता की मौत से हड़कंप मच गया। प्रेम विवाह के महज दो वर्ष बाद मौत को लेकर जहां तरह-तरह की चर्चाएं बनी रही। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मायके पक्ष की तरफ से हत्या की आशंका जताई है। वहीं, पुलिस का कहना है कि इस मामले में कोई तहरीर मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

मामला चोपन थाना क्षेत्र के वर्दिया ग्राम पंचायत स्थित चुनहिया टोला का है। बताया जा रहा है कि सुनील चेरो और फूलमती ने वर्ष 2022 में प्रेम विवाह रचाया था। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। सोमवार को परिवार में मांगलिक कार्यक्रम (छेका-बरछा का कार्यक्रम) आयोजित था। बताया जा रहा है कि सुबह किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। हालांकि परिवार के दूसरे लोग इसे सामान्य बात मानकर, परिवार में आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए थे। शाम को किसी की, विवाहिता के कमरे पर नजर पड़ी तो उसे फंदे से लटकता देख सन्न रह गए। आनन-फानन में उसे फंदे से उतारकर सीएचसी चोपन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

तहरीर मिली तो होगी कार्रवाई: पुलिस

उधर, मायके पक्ष की तरफ से हत्या की आशंका जताकर सनसनी फैला दी गई है। पुलिस के मुताबिक अस्पताल मेमो के जरिए मिली सूचना के आधार पर फूलमती 23 वर्ष का शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। परिवार के लोगों ने फांसी लगा लेने की जानकारी दी है। प्रकरण को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अगर इस मामले में कोई तहरीर मिलती है तो प्रकरण में तहरीर के क्रम में आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story