TRENDING TAGS :
Sonbhadra : सोनभद्र में अतुल सुभाष जैसे प्रकरण का दावा, ससुरालियों को बताया जा रहा युवक की खुदकुशी का कारण, जांच में जुटी पुलिसः
Sonbhdra News: खुदकुशी करने वाले युवक के परिजनों ने मामले को लेकर एक तहरीर पुलिस को दी है और पत्नी और साले पर लगातार प्रताड़ित करने और इसी के चलते युवक द्वारा खुदकुशी का कदम उठाए जाने का दावा किया है।
Sonbhadra News (Image From Social Media)
Sonbhadra News : जिले में भी इंजीनियर अतुल सुभाष जैसे प्रकरण का दावा किया जा रहा है। खुदकुशी करने वाले युवक के परिजनों ने मामले को लेकर एक तहरीर पुलिस को दी है और पत्नी और साले पर लगातार प्रताड़ित करने और इसी के चलते युवक द्वारा खुदकुशी का कदम उठाए जाने का दावा किया है। संबंधित युवक की तरफ से ससुरालियों पर प्रताड़ित करने के लगाए जा रहे आरोप से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लगाए जा रहे आरोप और कथित वीडियो के जरिए सामने आ रही बातें कितनी सही है, इसको लेकर पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुटी हुई है।
रामसिंह पुत्र धनेश सिंह निवासी जिगना कैथी, थाना रावर्ट्सगंज की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसके बेटे तूफान सिंह का विवाह 19 अप्रैल 2017 को राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के देवरी गांव में हुआ था। आरोप लगाया गया है कि उसकी पत्नी उनके परिवार के साथ नहीं रह पा रही थी। इस कारण उसके बेटे और उसकी पत्नी के बीच विवाद की स्थिति बनी रहती थी। इसको लेकर वह मायके चली जाती थी। काफी समझाने-बुझाने केबाद वह ससुराल वापस आती थी। बताया गया है कि गत 10 फरवरी 2025 को पति से विवाद के बाद वह मायके चली गई। काफी बुलाने के बाद भी वह वापस नहीं आई। आरोप लगाया गया कि उसके बेटे को उसकी पत्नी ने काफी बुरा भला कहा। उस पर सवाल उठाए।
पत्नी से बात करते वक्त जहरीला पदार्थ निगलने का किया जा रहा दावा
दावा किया गया है कि घटना के दिन यानी 24 फरवरी को भी वह मोबाइल पर पत्नी से बात कर रहा था। बात करते वक्त उसकी पत्नी और साले द्वारा कुछ ऐसा कहा गया जिससे क्षुब्ध होकर उसने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जानकारी होने पर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से उसे बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। 26 फरवरी 2025 को उसकी मृत्यु हो गई। प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि आरोपों की सच्चाई जांची जा रही है।
वायरल वीडियो में ससुरालियों पर प्रताड़ना के लगाए जा रहे आरोप
कथित प्रकरण को लेकर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जहरीला पदार्थ निगलने वाला युवक परेशान हालत में कहता दिख रहा है कि हमारी गलती को माफ कीजिए। शायद मैं अपनी जिंदगी खत्म कर लूंगा। इसके लिए उसके ससुराल के सभी लोग जिम्मेदार होंगे। मेरे पास बेगुनाही साबित करने के लिए कुछ ऐसा नहीं है जिसे दिखा पाऊं। उसका सिर्फ इतना निवेदन है कि इस मामले में उसका परिवार दोषी न हो। मेरे माता-पिता की कोई गलती नहीं है न ही उन्हें परेशान किया जाए..।