×

Sonbhadra News: विद्यालय गई कक्षा आठ की छात्रा रहस्यमय परिस्थितियों में हो गई लापता, अलग-अलग नंबरों से आते फोन से परिवार में खौफ

Sonbhadra News Today: लापता छात्रा के पिता की तरफ से पुलिस को बुधवार को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसकी पुत्री इलाके के हली एक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 23 Jan 2025 6:16 PM IST
Two girls missing in Azamgarh
X

Two girls missing in Azamgarh (Photo: Social Media)

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, राबटर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव इलाके से विद्यालय के लिए गई कक्षा आठ की छात्रा को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है। वहीं, छात्रा के गायब होने के बाद, उसके परिवारीजनों के यहां अलग-अलग नंबरों से आते फोन से खौफ की स्थिति बनी हुई है। गत मंगलवार को लापता हुई छात्रा का 48 घंटे बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है। पिता की तहरीर पर राबटर्सगंज पुलिस बीएनएस की धारा 137(2), 351(2) के तहत केस दर्ज कर, तलाश में जुटी हुई है।

लापता छात्रा के पिता की तरफ से पुलिस को बुधवार को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसकी पुत्री इलाके के हली एक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है। गत 21 जनवरी यानी मंगलवार की सुबह नौ बजे के लगभग वह घर से स्कूल के लिए निकली। उसके बाद से वह वापस घर नहीं आई। शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। वहीं, तहरीर में दावा किया है कि छात्रा को लापता होने के कारण आधा दर्जन से अधिक नंबरों से अलग-अलग फोन किए जा रहे हैं। तरह-तरह की शर्त रखी जा रही है।

अलग-अलग नंबरों से फोन कर परिजनों को दी जा रही धमकी

पुलिस को सूचना देने पर, लापता छात्रा को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। राबटर्सगंज पुलिस के मुताबिक प्रकरण में बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। लापता छात्रा की तलाश जारी है। हालांकि समाचार दिए जाने तक, छात्रा के अचानक से गायब होने के मामले को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। पुलिस की तरफ से जल्द बरामदगी कर लिए जाने का दावा किया जा रहा था। बताते चलें कि जिस एरिया की घटना बताई जा रही है। वह पूरी तरह से ग्रामीण इलाका है, जहां इस तरह का मामला न के बराबर माना जाता है। ऐसे में अचानक से कक्षा आठ की छात्रा के लापता होने और उसके कुछ घंटे बाद अलग-अलग नंबरों से आते धमकी भरे फोन से, संबंधित इलाके में दहशत की स्थिति बनी हुई है।

Admin 2

Admin 2

Next Story