×

Sonbhadra News: सोनभद में 16 को आ सकते हैं सीएम योगी, तैयारियों में जुटा प्रशासन, कई सौगातों की उम्मीद

Sonbhadra News: सीएम योगी आदित्यनाथ 16 जनवरी को सोनभद्र आ सकते हैं। माना जा रहा है कि उनका दौरा जिला मुख्यालय के हाइडिल ग्राउंड या डायट परिसर किसी एक जगह तय हो सकता है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 15 Jan 2025 8:28 PM IST
Sonbhadra News (social media)
X

Sonbhadra News (social media)

Sonbhadra News: सीएम योगी आदित्यनाथ 16 जनवरी को सोनभद्र आ सकते हैं। माना जा रहा है कि उनका दौरा जिला मुख्यालय के हाइडिल ग्राउंड या डायट परिसर किसी एक जगह तय हो सकता है। ज्यादा संभावना डायट परिसर की जताई जा रही है। इस संभावित कार्यक्रम को लेकर जहां जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयारियां जा रही थी। वहीं, शासन स्तर से संभावित कार्यक्रम के मिले मैसेज के क्रम में, सीएम के प्रोटोकॉल का इंतजार किया जा रहा था।

एक घंटे से अधिक समय का हो सकता है कार्यक्रम

संभावित कार्यक्रम के बारे में कहा जा रहा है कि सीएम का आगमन दो बजे के आस-पास हो सकता है। इस दौरान वह एक घंटे से अधिक समय जिले में व्यतीत कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि जिला मुख्यालय पर आयोजित खेल महाकुंभ के समापन के अवसर पर जहां सीएम के हाथों खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जा सकता है। वहीं, डायट परिसर में सीएम की तरफ से सभा आयोजन का भी कार्यक्रम किया जा सकता है। इसको लेकर सदर विधायक भूपेश चोबे, जिलाधिकारी बीएन सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा सहित अन्य ने दोनों संभावित कार्यक्रमों का निरीक्षण किया। आगमन से जुडी तैयारियों-समीक्षा की स्थिति जांची। देर शाम तक डीएम-एसपी की तरफ से मातहतों के साथ बैठक कर जरूरी रणनीति बनाई जाती रही।

गाजीपुर बना खेल महाकुंभ के क्रिकेट का बादशाह

उधर, खेल महाकुभ के तहत जिला मुख्यालय स्थित हाइडिल ग्राउंड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को फाइनल मुकाबला कराया गया। ओबरा की टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 131 रन का स्कोर खड़ा किया। ओबरा के अनुराग रघुवंशी ने 10 चौके और दो छक्के की मदद से 37 बाल पर शानदार 61 रन बनाए। गाजीपुर के मोहम्मद आमिर ने चार ओवर में 18 रन देकर तीन, सुमित जायसवाल ने चार ओवर में 19 रन देकर दो खिलाडियों को चलता किया।


जवाबी पारी खेलने उतरी गाजीपुर की टीम ने तीन विकेट शेष रहते 11वें ओवर में लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। इससे पूर्व जहां सभासद चंद्रप्रकाश दुबे ने टास करा कर मैच का शुभारंभ कराया। वहीं, विधायक भूपेश चौबे, नगवां ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह और जिला मंत्री संतोष शुक्ला ने तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाने वाले गाजीपुर के आमिर रज्जा को मैन आफ द मैच से पुरस्कृत किया। दोनों टीमों को विजेता-उपजेता ट्राफी सौंपी गई। मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी, नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव,रजनीश रघुवंशी, नवल वाजपेयी, दीपक दुबे, राजेश चौबे, सुनील सिंह, आशुतोष शुक्ला, राजन तिवारी आदि ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story