×

Sonbhadra News: खेल महाकुंभ के जरिए यूपी में तैयार किए जाएंगे 4 लाख खिलाड़ी, बोले सीएम - सोनभद्र की तरह पूरे प्रदेश में कराई जाएगी खेल प्रतियोगिता:

Sonbhadra News: जिले के डायट परिसर में खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोनभद्र में हुए इस आयोजन के जरिए जहां 11 हजार खिलाड़ियों को गांव से लेकर जिला स्तर तक अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिला है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 16 Jan 2025 6:04 PM IST
Sonbhadra CM Yogi News (social media).
X

Sonbhadra CM Yogi News (social media).

Sonbhadra CM Yogi News: जिले के डायट परिसर में खेल महाकुंभ की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोनभद्र में हुए इस आयोजन के जरिए जहां 11 हजार खिलाड़ियों को गांव से लेकर जिला स्तर तक अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका मिला है। वहीं, अब पूरे प्रदेश में इस तरह के आयोजन कराए जाएंगे और इसके जरिए चार हजार खिलाड़ियों की टीम तैयार कराई जाएगी।

सीएम ने खेल और खिलाड़ियों के संवर्धन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए जिला प्रशासन की नसीहत दी तकि सीएसआर के जरिए खेल और खिलाड़ियों से जुड़े जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने की पहल की जाए। नई पी़ढ़ी से खेल के क्षेत्र में आगे आने का आह्वान करते हुए कहा कि यह सिर्फ तन-मन को स्वस्थ रखने का साधन ही नहीं बल्कि खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने वाले युवाओं के लिए बेहतर कैरियर भी है। कहा कि उनकी सरकार अब तक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में मेडल लाने 500 से अधिक खिलाड़ियों को नौकरी दे चुकी है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पीएम नरेंद्र मोदी की की प्रेरणा से प्रत्येक गांव में खेलकूद मैदान, ब्लाक स्तर पर मिनी स्टेडियम और जिला स्तर पर स्टेडियम का निमाण कराने में लगी हुई है।

मेरठ में बन रहा प्रदेश का पहला हाकी स्टेडियम:

सीएम ने कहा कि हाकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की स्मृति में मेरठ में प्रदेश का पहला हाकी स्टेडियम तैयार कराया जा रहा है। सोनभद्र में खेलों के संवर्धन के लिए जिला प्रशासन और खेल विभाग को सीएसआर से सहयोग लेने की सीख देते हुए कहा कि ग्राम से लेकर जिले स्तर तक की प्रतियोगिताएं कराई जाएं और जिला महोत्सव के जरिए विजेता/अव्वल आने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया जाए।

सीएम ने रस्साकसी को दिया अमृत खेल का दर्जा:

सीएम ने खेल महाकुंभ की प्रतियोगिता के विजेता-उपजेता दोनों टीमों-खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने सीएम के समक्ष खेल का प्रदर्शन कर जहां अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। वहीं जयश्री राम के नारे के बीच 65 आयुवर्ग के प्रतिभागियों ने रस्साकसी खेल का अद्भुत प्रदर्शन कर कार्यक्रम स्थल को रोमांच से भर दिया। सीएम ने इसे अमृत खेल का दर्जा देते हुए कहा कि 65 वर्ष से अधिक उम्र से जुड़ी इस प्रतियोगिता का आयोजन पूरे प्रदेश में कराया जाना चाहिए।

सोनभद्र में इन-इन खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत:

खोखो बालिका वर्ग से विजेत टीम की कप्तान अलका कबड्डी बालक से ऋतिक, बालीबाल बालक से कप्तान सोनू, 100 मीटर दौड़ के विजेता सोनू, 200 मीटर की विजेता नगवां ब्लाक की जगवंती, 400 मीटर में चोपन ब्लाक की खुशबू, कैरम बालिका वर्ग के विजेता टीम की कैप्टन सुप्रिया सिंह, शतरंज बालक वर्ग की विजेता टीम के कप्तान आयुष सिंह, रस्साकसी टीम के कप्तान ओमप्रकाश चतुर्वेदी, कबड्डी बालिका में नगवां टीम की कैप्टन साधना यादव, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विजेता नितीश विश्वकर्मा, उपजेता ऋचा त्रिपाठी को पुरस्कृत किया गया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story