×

Sonbhadra News: नेशनल हाइवे पर ट्रक-बस में सीधी टक्कर, बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलटा, 28 घायल

Sonbhadra News: बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलटने से चार मासूम सहित 28 घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 10 Jun 2024 7:19 PM IST
Direct collision between truck and bus on National Highway, tractor full of wedding party overturned, 28 injured
X

नेशनल हाइवे पर ट्रक-बस में सीधी टक्कर, बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलटा, 28 घायल: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: जिले में सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा। रीवां-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रक-बस में सीधी टक्कर होने और घोरावल क्षेत्र में बारातियों से भरा ट्रैक्टर पलटने से चार मासूम सहित 28 घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। एक की हालत गंभीर पाते हुए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

पहली घटना घोरावल थाना क्षेत्र अमिलौधा गांव की है। यहां घोरावल थाना क्षेत्र के सगरा से थाना क्षेत्र के ही परसिया गांव के लिए बारात लेकर जा रहे ट्रैक्टर की ट्राली अनियंत्रित हो गई पलट गई। इससे उस पर सवार कुल 18 बाराती घायल हो गए। घायल कदरा गांव निवासी लूडो (70) पुत्र बसंत धारी, प्रदीप (11) गुड्डू, दयाराम (30) पुत्र पतंगी, अनिल कुमार (10) पुत्र रामसिंह, हीरालाल (30) पुत्र नेता, सतीश (8) पुत्र मिठाईलाल, शाहगंज थाना क्षेत्र के दुगौलिया गांव निवासी सियाराम (42) बटोही और रामधारी (43) पुत्र संसार, घोरावल कोतवाली क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी कबीर (17) पुत्र गुलाब, जुगैल थाना क्षेत्र के बरगवां गांव निवासी कृष्णकांत (11) पुत्र नारायण को घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया गया।

ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 30 बाराती सवार थे

वहीं, आठ अन्य को निजी अस्पताल ले जाया गया। सीएचसी में प्रदीप की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया कि गया ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 30 बाराती सवार थे। हादसे के मौके पर देर तक अफरातफरी मची रही। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी घोरावल भेजवाया।


दूसरी घटना विढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव के पास की है। यहां में विंढमगंज की ओर से दुद्धी की तरफ आ रही प्राइवेट सवारी बस और कोयला लदे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। इससे जहां ट्रक अनियंत्रित होकर पास के खेत में पलट गया। वहीं बस में बैठे 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर, स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला।

घायलों को भर्ती कर उपचार जारी

इसके बाद घायल हिमांशु 10 वर्ष पुत्र राधेश्याम निवासी खेमपुर, संगीता 35 वर्ष पत्नी राजकुमार निवासी कचनरवा, असरफ 38 वर्ष पुत्र ख्वाजा अहमद निवासी भंवर, चंदन 12 वर्ष पुत्र सुरेंद्र निवासी खेमपुर, मनीष कुमार 20 वर्ष पुत्र नगीना तिवारी निवासी मिरौनी जिला गढ़वा, रीना देवी 35 वर्ष पत्नी अशोक निवासी फुलवार, पार्वती 50 वर्ष पत्नी लड्डू सेठ निवासी खरौंधी, गोपाल 45 वर्ष पुत्र जित्तू साव निवासी सलैयाडीह, रामध्यान 50 वर्ष पुत्र विक्रमा निवासी तुर्रा थाना पिपरी को दुद्धी सीएचसी पहुंचा गया। डॉ. विनोद सिंह ने बताया कि सभी घायलों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। कुछ ऐसे घायल हैं, जिन्हें गंभीर चोट आई है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story