×

Sonbhadra News: कांग्रेस का बड़ा आरोप, सौहार्द बिगाड़ रही भाजपा, निजीकरण सहित कई मुद्दों पर विधानसभा घेराव की बनाई रणनीति

Sonbhadra News: निवर्तमान प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य के साथ बैठक करने के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिजली कंपनियों के निजीकरण की कोशिश की जा रही है। गुजरात की कंपनी को नोएडा और आगरा में ठेका दिया गया था जो फेल साबित हुआ है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 16 Dec 2024 7:15 PM IST
Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )
X

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: बिजली परियोजनाएं और आपूर्ति व्यवस्था के निजीकरण की कवायद सहित अन्य मुद्दों जहां कांग्रेस ने 18 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है। वहीं, संभल, बहराईच सहित सामाजिक सौहार्द बिगाड़़ने वाली घटनाओं के पीछे भाजपा का हाथ होने का बड़ा आरोप लगाया गया है। कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा घेराव की रणनीति बनाने पहुंचे कांग्रेस के निवर्तमान उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने सत्तापक्ष पर कई बड़े आरोप लगाए।

आरोप: लागत से भी सस्ते दर पर निजी कंपनी को दी जा रही बिजली

निवर्तमान प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह सहित अन्य के साथ बैठक करने के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिजली कंपनियों के निजीकरण की कोशिश की जा रही है। गुजरात की कंपनी को नोएडा और आगरा में ठेका दिया गया था जो फेल साबित हुआ है। बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार पावर कारपोरेशन से 5.55 रुपये प्रति यूनिट बिजली लेकर, गुजरात की टोरंट पावर को 4.36 रुपये प्रति यूनिट की दर से उपलब्ध करा रही है। कहा कि इससे राज्य के खजाने का नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, दूसरी तरफ उपभोक्ता को महंगी बिजली मिल रही है। कहा कि कांग्रेस इसका विरोध करेगी।

डीएपी के लिए किसानों को परेशान होने का लगाया आरोप

कहा कि डीएपी किल्लत जैसी स्थिति से किसान कब तक परशान होगा? इसका जवाब दिया जाना चाहिए। कहा कि किसान अन्नदाता है। उसे पैसा देकर भी खाद नहीं मिल पा रही है। युवाओं को रोजगार नहीं है। छात्र महिलाएं परेशान हैं। सड़क खस्ताहाल है। स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटीलेटर पर है। सदन के भीतर आवाज उठाने के बाद भी सरकार नहीं सुन रही। इसलिए शीतकालीन सत्र में विधानसभा घेराव का निर्णय लिया गया है।

संभल में हुई घटना की कराई जाए सही जांच

संभल में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि सही तरीके से इस मामले की जांच कराई जाए। सामाजिक सौहार्द बिगड़ने वाले मामलों को और हवा देने की बजाय उसे दबाया जाना चाहिए। संभल, बहराइच दोनों जगह हुई घटनाओं के पीछे भाजपा की साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से भाजपा को फायदा होता है।

पूरी ऊर्जा से कार्यक्रम में शामिल हों कार्यकर्ता

कार्यक्रम में पूरी ऊर्जा से शामिल होने की अपील करते हुए कांग्रेस के निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरी शक्ति के साथ विधानसभा घेराव कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अध्यक्षता निवर्तमान जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड ने, शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी ने किया। बैठक में प्रदेश सचिव इं. जितेंद्र पासवान, पीसीसी सदस्य हाजी फरीद अहमद, विनोद तिवारी, राजेश द्विवेदी, कमलेश ओझा, संगीता श्रीवास्तव, शशांक मिश्रा, अभिषेक चौबे, बृजेश तिवारी राजबली देव पांडेय, अमरेश देव पांडेय, निगम मिश्रा, जितेंद्र देव, शिवप्रसाद यादव, आशीष शुक्ला, विशिष्ट कुमार, विमल, शंकर लाल भारती, प्रांजल श्रीवास्तव, देवेंद्र शर्मा, रेखा श्रीवास्तव, ओम प्रकाश मालवीय, शमीम अख्तर खान, शरद पनिका, नितेश सोनकर, शीतला प्रसाद पटेल, गुंजन श्रीवास्तव, प्रदीप सहित अन्य मौजूद रहे।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story