TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: लखनऊ से सोनभद्र ट्रेन के जरिए लाई जा रही हीरोइन की खेप, एक गिरफ्तार

Sonbhadra News: पुलिस के हत्थे चढ़े एक हीरोइन तस्करी के जरिए पता चला है कि राजधानी लखनऊ से हीरोइन की खेप सोनभद्र पहुंचाई जा रही है। इसके लिए लखनऊ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 May 2024 7:59 PM IST
Consignment of heroine being brought from Lucknow to Sonbhadra via train, one arrested
X

लखनऊ से सोनभद्र ट्रेन के जरिए लाई जा रही हीरोइन की खेप, एक गिरफ्तार: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: हीरोइन तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा सामने आया है। पुलिस के हत्थे चढ़े एक हीरोइन तस्करी के जरिए पता चला है कि राजधानी लखनऊ से हीरोइन की खेप सोनभद्र पहुंचाई जा रही है। इसके लिए लखनऊ से होकर गुजरने वाली ट्रेनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मामले में तीन और तस्करों को चिन्हित किया गया है जिनकी तलाश जारी है।

पुलिस ने डाली दबिश तो सामने आई चौंकाने वाली जानकारी

बताते हैं कि मिली जानकारी के आधार पर दो दिन पूर्व राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने जैत गांव में 2 दिन पूर्व छापेमारी की तो पता चला कि लखनऊ से हीरोइन की खेप लाकर सोनभद्र में खपाने की तैयारी की जा रही है। रेड के दौरान जहां मौके से तीन तस्कर फरार हो गए। वहीं, सुजीत कुमार कन्नौजिया पुत्र राम सहाय निवासी जमगाई थाना रॉबर्ट्सगंज को दबोच लिया गया। उसके पास से 60 ग्राम हेरोइन भी बरामद किया गया। वहीं मौके से सोनू उर्फ प्रतीक, उर्फ बंटी और गोपाल पुत्र अवधेश तथा सुधीर उर्फ विधायक पुत्र बलिराम निवासी जैत भाग निकलने में सफल रहे। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि चारों लोग मिलकर हेरोईन बेचने का धंधा करते हैं।

छापेमारी के दो दिन पूर्व ही लाई गई थी लखनऊ से हीरोइन की खेप

पूछताछ में पुलिस को जानकारी मिली थी छापेमारी के दो दिन पूर्व ही सोनू उर्फ बंटी द्वारा सुजीत को लखनऊ भेज कर 200 ग्राम हेरोइन की खेप मंगाई गई थी । खेप आने के बाद मेहनताना के रूप में करीब 60 ग्राम हीरोइन सुजीत को देने के लिए बुलाया गया था। इसे लेकर वह निकलने ही वाला था कि पुलिस टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया।

सोनू करता था खेप की डील, ऑनलाइन भेजता था भुगतान

हीरोइन के खेप की डीलिंग का काम सोनू उर्फ बंटी द्वारा किया जाता है। सौदा तय होने के बाद, भुगतान ऑनलाइन किया जाता है। सब कुछ तय होने के बाद किसी एक को लखनऊ भेजा जाता है। लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर ट्रेन में संबंधित व्यक्ति को डिलीवरी मिलती है और वह, वहां से ट्रेन के जरिए ही उसे लेकर सोनभद्र पहुंच जाता है।

यहां-यहां से भेजा जाता है ऑनलाइन भुगतान

आरोपी ने पुलिस को जो जानकारी दी है अगर उसे सही मानें तो कभी राबर्टसगंज-घोरावल रोड पर कम्हारी गांव स्थित सूरज मोबाईल दुकान से, कभी किसी अन्य दुकान से, कभी दो लाख, कभी ढाई लाख रुपये आनलाईन हेरोइन सप्लायर के बताए गए खाते में भेजा जाता है । बातचीत और डीलिंग ह्वाट्सएप काल के जरिए की जाती है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मामले में एक हीरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया गया है तीन और की तलाश जारी है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story