×

Sonbhadra News: जिला पंचायत के कार्यों में भ्रष्टाचार, सरिया में गड़बड़ी, निर्माण के लेंथ पर भी सवाल

Sonbhadra News: सीएम योगी की तरफ से भ्रष्टाचार को लेकर अपनाई जा रही जीटो टालरेंस की नीति को देखते हुए, बरती जा रही गड़बड़ियों पर कोई एक्शन लेगा या फिर पूर्ववती सरकारों के मामले की तरह, इस प्रकरण को भी फाइलों में दबा दिया जाएगा।

Kaushlendra Pandey
Published on: 17 Dec 2024 7:42 PM IST
Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )
X

Sonbhadra News ( Photo- Newstrack )

Sonbhadra News: सोनभद्र के जिला पंचायत में इन दिनों नाली निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। कुछ इसी तरह की शिकायतें, ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों और मौके से सामने आती जानकारियां हैरान कर देने वाली हैं। दिलचस्प मसला यह है कि विभागीय जिम्मेदारान पहले तो सब कुछ ठीक होने का दावा कर रहे है लेेकिन जब उन्हें मिलती शिकायतें और मौके पर दिखती खामियों से अवगत कराया जा रहा है तो डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू हो जा रही है। अधिकांशतः सत्तापक्ष से जुड़ा रहने वाला यह विभाग, सीएम योगी की तरफ से भ्रष्टाचार को लेकर अपनाई जा रही जीटो टालरेंस की नीति को देखते हुए, बरती जा रही गड़बड़ियों पर कोई एक्शन लेगा या फिर पूर्ववती सरकारों के मामले की तरह, इस प्रकरण को भी फाइलों में दबा दिया जाएगा, इसको लेकर चर्चा बनी हुई है।

निर्माण कार्य की लागत वास्तविकता से ज्यादा दर्शाई गई

ग्रामीणों के मुताबिक दुद्धी ब्लाक के जाबर गांव में लगभग 400 मीटर दूरी तक की नाली का निर्माण कराया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि एक तरफ जहां कार्य की लागत वास्तविकता से ज्यादा दर्शाई गई है। वहीं, कार्य में भी मानकों-गुणवत्ता से खासा खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां हो रहे कार्यों की कुछ तस्वीरें-वीडियो भी सामने आई हैं, जिसमें सोलंग की जगह भस्सी, नाली की दिवाल के लिए लगाए जाने वाले सरिया/छड़ में निर्धारित दूरी से ज्यादा गैप और फर्श की लेंथ छह इंच की बजाय दो इंच ही रखी जा रही है। ग्रामीणों का दावा है कि इस कार्य की उपयोगिता क्या है न तो इस पर विचार किया गया न ही इस बारे में ग्राम पंचायत या किसी जनप्रतिनिधि से कोई प्रस्ताव/एनओसी लेने की जरूरत समझी गई।

विभागीय लोगों से की गई शिकायत का कोई नतीजा नहीं निकल रहा

कुछ इसी तरह की शिकायत मल्देवा गांव में जिला पंचायत से कराई जा रही नाली निर्माण को लेकर भी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां भी नाली निर्माण में, निर्माण के फर्श यानी सतह पर सोलंग की जगह भस्सी और नाली की दिवार में लगाई गई सरिया में काफी गैप रखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि इसको लेकर विभागीय लोगों से की गई शिकायत का भी कोई नतीजा नहीं निकल रहा है।

मौके पर जाकर करूंगा जानकारी, बाद में साध ली चुप्पी

इस बारे में विभागीय जेई विनोद वर्मा से फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि एक-दो दिन में वह मौके पर जाकर जानकारी करेंगे अगर हो रही चर्चाएं और लगाए जा रहे आरोप सही पाए गए तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वह मौके पर गए या नहीं, मसले को लेकर लोगों के फोन आने जरूर शुरू हो गए। मौके से क्या जानकारी मिली या क्या स्थिति दिखी, इसके बारे में जानकारी के लिए जेई से संपर्क का प्रयास किया गया तो चुप्पी साध ली गई। वहीं, अपर मुख्य अधिकारी राजेश कुमार का फोन पर कहना था कि प्रकरण के बारे में जानकारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story