TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: महज वर्ष भर पूर्व निर्मित प्रशिक्षण भवन में पड़ी दरारें, डीएम ने जताई नाराजगी, दिए जल्द दुरूस्त करने के निर्देश, यूपीपीसीएल ने किया था निर्माण
Sonbhadra News Today: लाखों की लागत से निर्मित प्रशिक्षण हाल का निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 में पूर्ण कराया गया था। निर्माण कार्य पूर्ण हुए बमुश्किल एक वर्ष व्यतीत हुए होंगे, दिवारों में दरारों की स्थिति ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है।
Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र यूपीपीसीएल की तरफ से निर्मित कराए गए जिला शिक्षा एंवं र्प्रशिक्षण संस्थान में निर्मित प्रशिक्षण हाल में महज वर्ष भर बाद ही दरारें पड़ गई हैं। डीएम बीएन सिंह मंगलवार को नवनिर्मित प्रशिक्षण हाल का निरीक्षण करने पहुंचे तो वह भी स्थिति देख दंग रह गए। डायट के प्रभारी प्राचार्य बीएसए डा. मुकुल आनंद पांडेय को निर्देशित किया कि दरारों को दुरूस्त कराने के लिए तत्काल कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को पत्र भेजा जाए।
वर्ष 2023-24 में बनकर तैयार हुआ था भवन
लाखों की लागत से निर्मित प्रशिक्षण हाल का निर्माण कार्य वर्ष 2023-24 में पूर्ण कराया गया था। निर्माण कार्य पूर्ण हुए बमुश्किल एक वर्ष व्यतीत हुए होंगे, दिवारों में दरारों की स्थिति ने निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर दिया है। मंगलवार को डॉयट के निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम जब नवनिर्मित प्रशिक्षण हाल का जायजा लेने पहुंचे तो दिवारों में दरारें देख वह भी एकबारगी दंग रह गए। डायट प्राचार्य से भवन निर्माण, लागत, कार्यदायी संस्था आदि के बारे में जानकारी लेने के बाद निर्देशित किया कि संबंधित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को पत्र भेजकर दरारों को अविलंब दुरूस्त कराया जाए।
कार्यदायी संस्था नहीं लेती है संज्ञान तो होगी कार्रवाई: डीएम
डीएम ने हिदायत दी कि भविष्य में जो भी भवन निर्माण कराया जाए, उसका कार्य गुणवत्तापूणर््एा हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। दरारों को अविलंब दुरूस्त कराने के निर्देश के साथ ही डीएम ने, डायट परिसर में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि भवन के छत पर पत्तों के ढेर पड़े हैं, उन्हें तत्काल हटवाया जाए। छत पर अनावश्यक सामानों को एकत्रित न होने देें। डीएम ने कहा कि अगर कार्यदायी संस्था कार्य की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखती है। मरम्मत आदि के कार्य में शिथिलता-लापरवाही बरती जाती है, तो प्रकरण में संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। इस मौके पर एडीएम सहदेव कुमार मिश्र, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्र सहित अन्य मौजूद रहे।