×

Sonbhadra News: मेजबान टीम बनी अंतर्राज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट की बादशाह, चोपन को हराकर विजेता ट्राफी पर जमाया कब्जा, शानदार समापन

Sonbhadra News: क्रीड़ांगन पर खेला जा रहा 38वां अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट मेजबान टीम के नाम पर रहा। बुधवार को हुए फाइनल मुकाबले में दुद्धी की टीम ने चोपन को छह विकेट से हराकर विजेता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।

Kaushlendra Pandey
Published on: 22 Jan 2025 8:29 PM IST
Sonbhadra News- Cricket tournament Duddhi team became the winner defeating Chopan by six wickets
X

 Sonbhadra News- Cricket tournament Duddhi team became the winner defeating Chopan by six wickets ( Pic- Social- Media) 

Sonbhadra News : दुद्धी स्थित टीसीडी क्रीड़ांगन पर खेला जा रहा 38वां अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट मेजबान टीम के नाम पर रहा। बुधवार को हुए फाइनल मुकाबले में दुद्धी की टीम ने चोपन को छह विकेट से हराकर विजेता के खिताब पर कब्जा जमा लिया। शानदार 69 रन बनाने वाले दुद्धी के आलोक शर्मा को मैन आफ मैच के साथ ही पूरे टूर्नामेंट में बेहतर बल्लेबाजी के लिए मैन आफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया।

टॉस चोपन के कप्तान प्रभात ने जीता। पहले बैटिंग करते हुए चोपन की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के स्कोर पर 182 रनों का स्कोर खड़ा किया। परवेज ने 4 छक्के व 5 चौके की मदद से शानदार 47 रन बनाए। वहीं, विकास ने छह चौके जड़कर 35 रन, प्रभात ने सात चौके लगाकर 34 रन और साहिल ने एक छक्का तथा 5 चौका जड़ते हुए 32 रनों का योगदान दिया। दुद्धी के ओमकार ने चार, अंकित ने दो, सचिन ने दो खिलाड़ियों विकेट और धर्मेंद्र ने एक खिलाड़ी को पैवेलियन की राह दिखाई।

छह विकेट शेष रहते दुद्धी की टीम ने हासिल कर लिया लक्ष्य

जवाबी पारी खेलने उतरी दुद्धी की टीम ने 18 ओवर में ही छह विकेट शेष रहते लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। आलोक शर्मा ने जहां चार छक्के और सात चौके की मदद से आतिशी पारी खेलते हुए 69 रन बनाए। वहीं, सृजन ने तीन छक्के और पांच चौके की मदद से शानदार 54 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 125 रन पर पहुंचा दिया। रजत राज ने एक छक्के और पांच चौके की मदद से 33 रन और सागर ने 10 रन बनाए। चोपन के साहिल ने दो, विकास और परवेज ने एक-एक खिलाड़ी को चलता किया। सधी गेंदबाजी और बेहतर क्षेत्ररक्षण की बदौलत दुद्धी की टीम ने आसानी से विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली।

विजेता-उपजेता को ट्राफी के साथ दिए गए नकद पुरस्कार

मैच के समापन पर जहां दुद्धी के आलोक शर्मा को मैन ऑफ द मैच व मैन आफ द सीरीज के पुरस्कार से पुरस्कृृत किया गया। वहीं आयोजन कमेटी की ओर से विजेता टीम को 50 हजार नकद-चमचमाती विजेता ट्राफी और उपविजेता टीम को 25 हजार नकद व उपविजेता ट्राफी प्रदान की गई। निर्णायक की भूमिका सुनील गुप्ता और नागेंद्र राज ने निभाई। कमेंट्री सलीम खान और सुनील जायसवाल ने की। स्कोरर का दायित्व राजू शर्मा ने निभाया।

अतिथियों ने खेल संसाधन के लिए मदद का दिया भरोसा

टूर्नामेंट के समापन पर जहां भव्य समारोह का आयोजन किया। वहीं मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हरीराम चेरो ने जहां लगातार 38वें साल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए कमेटी का आभार जताया। वहीं, अगले वर्ष का खेल शुरू होने से पहले लैपटाप सहित अन्य जरूरी ससांधन का भरोसा दिया। समारोह अध्यक्ष नगर पंचायत चेयरमैन कमलेश मोहन ने पूर्वांचल के ऐतिहासिक टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए खिलाड़ियों और आयोजन कमेटी को बधाई दी। भरोसा दिया कि अगले वर्ष के टूर्नामेंट के पूर्व खेल मैदान के सड़क छोर पर नेट जाली और बाउंड्रीवाल का कार्य पूरा मिलेगा। टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष सुमित सोनी और सचिव अंकुर बच्चन ने सभी का आभार जताया। वहीं, संचालन मु. शमीम अंसारी ने किया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story