×

Sonbhadra News: नींद खुली तो सामने बैठा मिला मगरमच्छ, घंटों अटकी रही परिवार के लोगों की सांस, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

Sonbhadra News: सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो कमरे में लगभग छह फीट लंबा मगरमच्छ घुसा देख कुछ देर के लिए उनकी सांसें अटक गई।

Kaushlendra Pandey
Published on: 31 Oct 2024 3:48 PM IST
Crocodile found in a village in Ghorawal Kotwali area Departments team did the rescue
X

 घोरावल कोतवाली क्षेत्र के गाँव में मिला मगरमच्छ वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू: Photo- Newstrack

Sonbhadra News: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार पुलिस चौकी अंतर्गत बर्दिया गांव में बृहस्पतिवार को एक परिवार की सांस घंटों अटकी रही। बताया जाता है कि सुबह जैसे ही परिवार के सदस्यों की नींद खुली, कमरे में घुसा लगभग छह फीट लंबा मगरमच्छ देख दंग रह गए। घर में ही पड़े-पड़े मामले की जानकारी वन विभाग को लोगों को दी गई। पहुंची वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को काबू कर बेलन नदी के गहराई वाले क्षेत्र में छोड़ने के लिए ले गई, तब जाकर परिवार के लोगों ने राहत की सांस ली। मगरमच्छ को नर प्रजाति का बताया जा रहा है। यह वाकया पूरे दिन इलाके में चर्चा का विषय बना रहा।

बताया जाता है कि घोरावल वन रेंज के अंतर्गत आने वाली एरिया के बर्दिया गांव निवासी बीरे पुत्र प्यारे और उनके परिवार के लोग रोजाना की भांति बुधवार की रात खाना खाकर सो गए। बृहस्पतिवार की सुबह जब परिवार के सदस्यों की नींद खुली तो कमरे में लगभग छह फीट लंबा मगरमच्छ घुसा देख कुछ देर के लिए उनकी सांसें अटक गई। शोर पर पास-पड़ोस के लोग पहुंचे और उन्हें हिम्मत से काम लेने को कहा। इसके बाद मामले की जानकारी वन विभाग और पुलिस को दी गई।

सूचना के क्रम में वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार के निर्देश पर वन्य जीव रक्षक अभिलाष वर्मा, वन दरोगा अमलेश सिंह यादव, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, ओमप्रकाश पाल और सूबे कुमार की टीम मौके पर पहुंची। रस्सी, बोरे और बांस के सहारे करीब एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। मगरमच्छ के काबू में आने के बाद, उसे बेलन नदी के गहराई वाले क्षेत्रों में ले जाकर छोड़ दिया गया।

वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार के मुताबिक बृहस्पतिवार की सुबह बर्दिया गांव में एक घर में मगरमच्छ घुसने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि छह फीट लंबा नर मगरमच्छ संबंधित मकान में घुसा हुआ था। लगभग एक घंटे के बाद उसे रेस्क्यू कर लिया। आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उसे बेलन नदी के गहराई वाले इलाके में ले जाकर छोड़ दिया गया।

नदी के तटवर्ती इलाकों के लोगों से अलर्ट रहने की अपील

बृहस्पतिवार की घटना को देखते हुए वन विभाग की तरफ से बेलन नदी के तटवर्ती इलाकों में रहने वालों से अलर्ट रहने की अपील की गई है। कहा गया है कि इस समय बेलन नदी और अन्य जल श्रोतों के आस पास के बस्ती और खेतों में मगरमच्छ भटक कर आ सकते हैं। इसलिए लोग घर से बाहर निकलते वक्त या खेतों की तरफ जाते वक्त सावधानी बरतें। नदी और नदी के पास स्थित जलाशयों पर जाते समय भी सावधानी का ख्याल रखें। कहीं भी मगरमच्छ दिखाई दे तो तत्काल वन विभाग को इसकी जानकारी देने का अनुरोध किया गया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story