×

Sonbhadra: लोकसभा चुनाव की होगी कड़ी निगरानी, संवेदनशील क्षेत्रों में CRPF की होगी नजर

Sonbhadra: लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी वक्त अधिसूचना जारी होने की स्थिति को देखते हुए, जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

Kaushlendra Pandey
Published on: 7 March 2024 6:51 PM IST
sonbhadra news
X

सोनभद्र में लोकसभा चुनाव पर सीआरपीएफ रखेगा कड़ी निगरानी (न्यूजट्रैक)

Sonbhadra News: लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी वक्त अधिसूचना जारी होने की स्थिति को देखते हुए, जिला प्रशासन की तरफ से जरूरी तैयारियां तेज कर दी गई हैं। चुनाव के दौरान बरती जाने वाली निगरानी को लेकर बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) को प्रशिक्षित करते हुए जरूरी निर्देश दिए गए। उप जिला निवार्चन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वित्त-राजस्व सहदेव कुमार मिश्र ने कहा कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र व खंड में तीन या अधिक स्थैतिक निगरानी दल सक्रिय रखे जाएंगे। प्रत्येक दल में एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट के अलावा तीन से चार पुलिस कर्मी तैनात किए जाएंगे जो निर्धारित चेक पोस्टों पर निगरानी-चेकिंग का कार्य सुनिश्चित करेंगे।

क्षेत्र की संवेदनशीलता के आधार पर, स्थैतिक निगरानी दलों में केंद्रीय अर्ध-सैनिक बलों के कर्मियों को शामिल किया जाएगा। यह दल संवेदनशील स्थलों पर चेक पोस्ट स्थापित करेगा और अपने-अपने क्षेत्र में अवैध शराब, रिश्वत की वस्तुओं, भारी मात्रा में नकदी, हथियार, गोला-बारूद के लाने-ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर कड़ी नजर बनाए रखेगा। जॉच किए जाने के संपूर्ण प्रक्रिया का वीडियो बनाया जाएगा या सीसीटीवी में रिकार्ड किया जाएगा। एसएसटी का मजिस्ट्रेट उसी दिन अनुलग्नक-10ख के अनुसार फार्मेट में दैनिक कार्यकलाप की रिपोर्ट भरकर जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजेगा। उसकी प्रति आरओ, एसपी, व्यय प्रेक्षक, सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक को भेजी जाएगी।

कार्यपालक मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में की जाएगी जांच

स्थैतिक निगरानी दलों की तरफ से जांच कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में की जाएगी और उसकी वीडियोग्राफी कराई जाएगी। कार्यपालक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति के बगैर ऐसी कोई जांच नहीं होगी। दिनांक, स्थान एवं टीम संख्या की पहचान निशान के साथ वीडियो रिकार्ड व सीसीटीवी रिकार्ड अगले दिन रिटर्निंग अधिकारी के पास जमा किया जाएंगे। जो आयोग द्वारा बाद में सत्यापन के लिए रखे जाएंगे। किसी एजेंसी द्वारा जिले व राज्य की सीमाओं पर या किसी अन्य स्थान पर किसी भी प्रयोजनार्थ चेक पोस्ट स्थापित किए जाते हैं, तो क्षेत्र में जांच के दोहराव से बचने के लिए ऐसी टीम में, एसएसटी की टीम भी वहां मौजूद रहेगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप पटेल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।



Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story