×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Sonbhadra News: बंद पड़ी पत्थर खदान में क्रशर प्लांट कर्मी का शव मिलने से सनसनी, सात दिन से था लापता

Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में बंद पड़ी पत्थर खदान में रविवार की शाम सात दिन से लापता चल रहे एक क्रशर प्लांट कर्मी (मजदूर) का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने, शव के पास पड़े चप्पल के आधार पर उसकी शिनाख्त की।

Kaushlendra Pandey
Published on: 24 Sept 2023 10:00 PM IST
Sensation when the body of a crusher plant worker was found in a closed stone mine, he was missing for seven days
X

बंद पड़ी पत्थर खदान में क्रशर प्लांट कर्मी का शव मिलने से सनसनी, सात दिन से था लापता: Photo-Newstrack

Sonbhadra News: ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली-मारकुंडी खनन क्षेत्र में बंद पड़ी पत्थर खदान में रविवार की शाम सात दिन से लापता चल रहे एक क्रशर प्लांट कर्मी (मजदूर) का शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे परिजनों ने, शव के पास पड़े चप्पल के आधार पर उसकी शिनाख्त की। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सात दिन पूर्व का मामला होने के कारण जहां शव कंकाल में तब्दील हो चुका था। वहीं उसे जगह-जगह से जानवरों ने नोंच रखा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल में तब्दील हो चुके शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया।

साथियों के मुताबिक वह वहां से उठकर अचानक कहीं चला गया

बताते हैं कि दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोहड़ा निवासी राम भरोस 26 वर्ष बिल्ली-मारकुंडी क्षेत्र स्थित कृष्णा स्टोन पर मजदूर के रूप में काम करता था। गत सोमवार को वह, प्लांट के पास ही साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। साथियों के मुताबिक वहां से उठकर अचानक वह कहीं चला गया। अगले दिन भी जब उसका पता नहीं चला तो उसके घर फोन कर इसकी जानकारी दी गई तो परिवार वालों ने समझा कि घर आ जाएगा। तीन दिन बाद भी रामभरोस न तो घर पहुंचा, न ही क्रशर प्लांट पर ही मौजूदगी दिख पाई। इसके बाद परिवार के लोगों और साथियों की तरफ से उसकी खोजबीन शुरू कर दी गई।

रविवार की शाम कुछ लोग, खनन क्षेत्र में लंबे समय से बंद पड़ी एक खदान की तरफ पहुंचे तो देखा कि एक शव क्षत-विक्षत हाल में पड़़ा हुआ है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की प्रक्रिया अपनाया तो उसकी पहचान रामभरोस के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक शव एक सप्ताह पुराना है। जानवरों ने उसे कई जगह से नोंच रखा है। परिजनों को बुलाकर शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म

जिस जगह शव पाया गया, वह, मजदूर से जुड़े क्रशर प्लांट से अच्छी-खासी दूरी पर है। ऐसे में रामभरोस वहां कैसे और किस हालत में इसको लेकर जहां चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं, उसकी मौत खदान नशे की हालत में खदान में गिरने के कारण हुई या कोई और वजह है? इसको लेकर भी चर्चाएं जारी है। पुलिस भी अभी इस मसले पर स्पष्ट रूप से कुछ कहने से परहेज कर रही है। मौत का सही कारण जानने के लिए पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story