×

Sonbhadra News: अल्ट्राटेक की सिक्योरिटी विंग-बस्तीवासियों के बीच मारपीट से हड़कंप, निर्माण कार्य को लेकर एक दूसरे पर आरोप, जांच में जुटी पुलिस:

Sonbhadra News: चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत डाला पुलिस चौकी की एरिया में निर्माण कार्य को लेकर अल्ट्राटेक की सीमेंट यूनिट डाला के सुरक्षाकर्मियों और मलिन बस्ती के बाशिंदों के बीच मारपीट का मामला आने के बाद ह़ड़कंप मच गया है।

Kaushlendra Pandey
Published on: 5 Feb 2025 5:37 PM IST
Sonbhadra News (Photo Social Media)
X

Sonbhadra News (Photo Social Media)

Sonbhadra News: चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत डाला पुलिस चौकी की एरिया में निर्माण कार्य को लेकर अल्ट्राटेक की सीमेंट यूनिट डाला के सुरक्षाकर्मियों और मलिन बस्ती के बाशिंदों के बीच मारपीट का मामला आने के बाद ह़ड़कंप मच गया है। विवाद को लकर दोनों पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाया है। मलिन बस्ती के बाशिंदों की तरफ से प्रकरण में नगर पंचायत प्रशासन की इंट्री सामने आई है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस दोनों पक्षों की तरफ से दी गई तहरीर और लगाए जा रहे आरोपों के दृष्टिगत जांच में जुटी हुूई है।

बाशिंदों और नगर पंचायत का दावा, सड़क निर्माण को लेकर की गई मारपीट

प्रकरण में मलिन बस्ती के बाशिंदों की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में कहा गया है कि भलीन बस्ती में नगर पंचायत की तरफ से नाली-सड़क का कार्य कराया जा रहा था। उसी दौरान अल्ट्राटेक कंपनी के कर्मचारी, कार्य को रोकने के लिए आ गए। आरोप है कि वहां मौजूद महिलाओं के साथ अभद्रता की गई। बीच-बचाव में आए लोगों के साथ मारपीट की गई। कंपनी के सुरक्षा प्रभारी बन्ने सिंह राठौर, सुरक्षा गार्ड विश्वजीत; प्रकाश उपाध्याय, प्रदीप तिवारी सहित अन्य पर कार्यस्थल पर मौजूद लोगों को लाठी से पीटने, अपशब्दों का इस्तेमाल करने, कुछ युवकों का गला दबाकर दबोचने का आरोप लगाया गया है।

आए दिन बस्तीवासियों का किया जा रहा उत्पीड़न: नगर पंचायत अध्यक्ष

कथित मारपीट के बाद मौके पर पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष फूलमती ने अल्ट्राट्रेक के अफसरों पर बस्तीवासियों का आए दिन उत्पीडन करने का आरोप लगाया । कहा कि जहां आबादी वहां सड़क, नाली, बिजली का कार्य कराना नगर पंचायत की जिम्मेदारी है। अगर बस्ती के लोग गलत तरीके से काबित हैं तो उन्हें कानूनी तरीके से हटाया जाना चाहिए। विवाद का कारण वार्ड दो में बन रही स़ड़क होने का दावा किया।

अल्ट्राटेक का बड़ा दावा, सड़क नहीं, मकान निर्माण रोकने पहुंचे थे अफसर

अल्ट्राटेक के सुरक्षा प्रभारी बन्ने सिंह राठौर ने फोन पर बताया कि जिस सड़क या नाली को लेकर विवाद होने की बात कही है, उसको लेकर अल्ट्राटेक का कोई वयक्ति मौके पर गया ही नहीं था बल्कि अल्ट्राट्रेक की जमीन पर बबुंदर पाठक द्वारा किए जा रहे भवन निर्माण को रोकने के लिए टीम गई हुई थी। इस कार्य को लेकर एक सप्ताह पूर्व पुलिस को तहरीर भी सौंपी गई थी। मारपीट के लगाए जा रहे आरोप पर कहा कि निर्माण कार्य पर आपत्ति जताने के बाद जब अल्ट्राटेक के सुरक्षा अधिकारी लौट पर रहे थे, उन पर गोलबंद होकर कई लोगों ने हमला बोल दिया। इसमें तीन सुरक्षा अधिकारी घायल हो गए हैं।

सीएसआर का ठेका नगर पंचायत को सौंपने का बनाया जा रहा दबाव

नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बस्तीवासियों का पक्ष लिए जाने और आए दिन उत्पीडन किए जाने के लगाए जा रहे आरोप पर कहा कि उनके और ईओ की तरफ से डाला क्षेत्र में अल्ट्राटेक की तरफ से कराए जा रहे कार्यों का ठेका नगर पंचायत को सौंपने का दबाव बनाया जा रहा है। नगर पंचायत के कार्य के मसले पर कहा कि अल्ट्राटेक की जमीन पर नगर पंचायत की तरफ से नाली का निर्माण कराया जा रहा है जिसको लेकर पिछले सप्ताह आपत्ति जरूर दर्ज कराई गई थी लेकिन बुधवार को नगर पंचायत का कार्य रोकवाने या उस पर आपत्ति दर्ज कराने अल्ट्राटेक का कोई भी व्यक्ति नहीं पहुंचा था।

उठाया सवाल-निजी संपत्ति पर कैसे हो सकता है सरकारी मद का कार्य?

कहा कि जिस जमीन पर भवन निर्माण किया जा रहा है, उसकी खतौनी अल्ट्राटेक की है। वर्ष 2012 में इसको लेकर हाईकोर्ट से अतिक्रमण हटाने का डायरेक्शन है। नगर पंचायत के कार्य पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि किसी व्यक्ति या संस्था की निजी संपत्ति पर, सरकारी मद से कार्य कराने को सही कैसे ठहराया जा सकता है?

नगर पंचायत का कार्य रोकने पर हुआ विवाद-मारपीट: पुलिस

क्षेत्राधिकारी डा’ चारू द्विवेदी ने कहा कि डाला नगर पंचायत द्वारा कार्य किया जा रहा था। अल्ट्राटेक के कुछ लोगों द्वारा इस पर एतराज जताया गया। इसको लेकर दोनों पक्षों के वाद-विवाद, मारपीट हुई। दोनों पक्षों की तहरीर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story