×

Sonbhadra News: रास्ते से जा रही महिला को खेत में खिंचकर दुष्कर्म, बैंक से लौटते समय की गई वारदात, आरोपी गिरफ्तार

Sonbhadra Dalit Woman Rape: युवक ने पहले रास्ता रोका, फिर खेत में खींचकर की वारदात...

Kaushlendra Pandey
Published on: 18 Jan 2025 5:23 PM IST
Sonbhadra News Today Dalit Woman Rape
X

Sonbhadra News Today Dalit Woman Rape

Sonbhadra News in Hindi: सोनभद्र, बैंक से घर के लिए लौट रही दलित महिला को रास्ते से खिंचकर पास के खेत में ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। प्रकरण बीजपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। आरोंपी पर मारपीट, जान से मारने की धमकी दिए जाने का भी आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बीएनएस की संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद शनिवार को धारा 64, 115(2), 351(3), 352 बीएनएस और 3(2)ट, 3(1)द, 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट के तहत चालान कर दिया गया।

युवक ने पहले रास्ता रोका, फिर खेत में खींचकर की वारदातः

प्रकरण गत 11 जनवरी (पिछले शनिवार) का है। 40 वर्षीय एक महिला ने गत 16 जनवरी को बीजपुर थाने पहुंचकर एक तहरीर दी। इसके जरिए अवगत कराया कि वह 11 जनवरी 2025 को निकालने आर्यावर्त बैंक की सेवकामोड़, थाना बीजपुर स्थित शाखा से पैसा निकालने के लिए गई हुई थी। वहां पहुंचने पर बैंक बंद मिला। इसके बाद वह पैदल ही घर के लिए वापस हो रही थी। रास्ते में पड़ने वाले पनिकाडाड़, पिण्डारी गांव में उससे मुमताज पुत्र इस्माईल निवासी खम्हरिया, थाना बीजपुर मिला और उसे रोकने के साथ ही, उसे खिंचकर पास के अरहर के खेत में ले गया। आरोप है कि वहां उसे जबरदस्ती दुष्कर्म करने के साथ ही, मारपीट की। गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

बरन पुल के पास से हुई आरोपी की गिरफ्तारी:

मामले में दी गई तहरीर पर 0धारा 64, 115(2), 351(3), 352 बीएनएस और 3(2)ट, 3(1)द, 3(1)ध एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। वहीं, एसपी अशोक कुमार मीणा की तरफ से आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हो, इसके लिए एएसपी ऑपरेशन और क्षेत्राधिकारी दुद्धी को जरूरी निर्देश दिये गए। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक इसके क्रम में शुक्रवार की देर शाम आरोपी मुमताज पुत्र इस्माईल निवासी खम्हरिया थाना बीजपुर को बरन नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद शनिवार को उसका चालान कर दिया गया। गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र की अगुवाई वाली टीम की तरफ से की गई।



Admin 2

Admin 2

Next Story