×

Sonbhadra News: पत्नी के साथ दवा कराकर लौटते समय हो गए गायब, नदी में उतराता मिला शव, हादसों में दो और की गई जान

Sonbhadra News: कचनरवा बस स्टैंड पर उतर कर दोनों घर जा रहे थे। अकल साव तेजी से आगे निकल गए। वहीं पत्नी पीछे रह गई। आगे चलकर वह अचानक से लापता हो गए। परिवार के लोग उनकी खोजबीन में जुटे हुए थे।

Kaushlendra Pandey
Published on: 25 Dec 2024 7:52 PM IST
Con Police Station Area
X

Con Police Station Area- (Photo- Newstrack)

Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र से दवा लेकर पत्नी के साथ घर लौटते वक्त गायब हुए अधेड़ का शव पांच दिन बाद पांडु नदी में उतराता मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को नदी से निकलवाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना को लेकर जहां परिजनों में कोहराम की स्थिति है। वहीं पुलिस प्रकरण को लेकर जरूरी कार्रवाई में जुटी हुई है। उधर, अलग-अलग जगहों पर हुए दो हादसों में भी दो के मौत का मामला सामने आया है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेजा गया है।

पहला मामला कोन थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के पीपरखांड़ गांव निवासी अकल साव 58 वर्ष की मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। इसको लेकर उनका इलाज चल रहा था। गत 20 दिसंबर को वह पत्नी के साथ इलाज कराने के लिए दुद्धी गए हुए थे। बताया जा रहा है कि कचनरवा बस स्टैंड पर उतर कर दोनों घर जा रहे थे। अकल साव तेजी से आगे निकल गए। वहीं पत्नी पीछे रह गई। आगे चलकर वह अचानक से लापता हो गए। परिवार के लोग उनकी खोजबीन में जुटे हुए थे। इसी बीच बुधवार को सूचना मिली कि उनका शव पीपरखांड़ गांव के पास से गुजरी पांडु नदी में उतराया हुआ है। पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता के मुताबिक शव को पीएम के लिए भेजा गया है। प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

संदिग्ध हाल में सड़क किनारे घायल मिला बाइक सवार युवक

दूसरा मामला म्योरपुर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि ईश्वर प्रसाद 32 वर्ष पुत्र राय सिंह निवासी जुर्रा किसी काम से रात 11 बजे से बाइक से हुआ था। लगभग घंटे भर बाद ग्रामीणों के जरिए सूचना मिली कि वह गंभीर रूप से घायल हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ है। आनन-फानन में परिवार के लोग उसे लेकर दुद्धी सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

अवैध बालू परिवहन के लिए ट्रैक्टर लेकर गए चालक की हादसे में मौत

तीसरी घटना बभनी थाना क्षेत्र के धनखोर की बताई जा रही है। ग्रामीणों का दावा है कि अशोक 35 वर्ष निवासी बभनी मंगलवार की आधी रात क्षेत्र की एक नदी में ट्रैक्टर लेकर बालू लोड करने गया हुआ था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया जिससे उसकी दबकर मौत हो गई। परिवार वालों का आरोप था कि मृतक के मना करने के बाद भी वाहन स्वामी द्वारा उसे जबरिया भेजा गया। उनके आरापों पर यकीन करें तो धनखोर के पास स्थित नदी में बालू का अवैध खनन किया जा रहा है। अवैध खनन-परिवहन का मामला होने के कारण, मृतक पिछले कई दिनों से बालू ढुलाई से मना कर रहा था लेकिन वाहन मालिक उस पर दबाव बना कर बालू लोड करने के लिए भेज देता था। हालांकि अवैध खनन के मसले पर पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि शव को पीएम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया है।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story